Report pawan gupta
मथुरा। मथुरा जमुना पार क्षेत्र में अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनी में मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण की टीम ने बुल्डोजर द्वारा ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की है। कॉलोनी में कुछ स्थानों पर कमरों का निर्माण की जा शिकायत पर 30 जून 2022 को भी कार्रवाई की गई थी। सूरजपाल भानु प्रताप अन्य लोगों द्वारा लक्ष्मी नगर पुलिस चौकी के सामने जमीन पर फिर से प्लॉट काटने तथा अन्य निर्माण की शिकायत मिलने पर मंगलवार को t प्राधिकरण की टीम द्वारा ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।
सहायक अभियन्ता राजीव माहेश्वरी के अनुसार वाद संख्या-23/2022-23 प्राधिकरण बनाम् सूरजपाल भानुप्रताप व अन्य लोगो द्वारा लक्ष्मीनगर पुलिस चौकी के सामने यमुनापार में लगभग 8 बीघा जमीन में अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनी एवं कमरे का निर्माण कर लिए जाने पर प्राधिकरण द्वारा 30 जून 2022 को ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई थी। परन्तु उस कॉलोनी पर पुनः विकास कार्य/निर्माण किये जाने पर प्राधिकरण द्वारा मंगलवार को सुश्री नीतू रानी मजिस्ट्रेट अवर अभियन्ता अशोक चौधरी, बदन सिंह, मनीष तिवारी, दिनेश गुप्ता, थाना-यमुनापार के थाना-प्रभारी, थाना-जैंत के थाना-प्रभारी एवं पुलिस बल तथा प्रवर्तन सचलदस्ते की उपस्थिति में ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी।