गुणवत्तापूर्ण शोध से भारत की बौद्धिक संपदा समृद्ध होगी – डा मीनाक्षी वाजपेई
मथुरा ( ब्यूरो )अमरनाथ डिग्री कॉलेज में
“रिसर्च मैथोलॉजी एंड स्टेटेटिक्स “विषय पर आयोजित सात दिवसीय वर्कशाप
के उद्घाटन के अवसर पर बोलते हुए राजकीय महाविद्यालय मांट की प्राचार्य डॉ मीनाक्षी वाजपेई ने कहा कि भारत एक सशक्त राष्ट्र तभी बन पाएगा जब भारत की बौद्धिक संपदा मजबूत होगी। नई शिक्षा प्रणाली में शोध पूर्ण, गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा देने पर विशेष बल दिया गया है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा स्थापित रिसर्च सेंटर से छात्र शोध संबंधी सहायता पा सकते हैं । वर्कशॉप का आरंभ दीप प्रज्वलन एवम मातृ ध्यान के साथ हुआ ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि का उत्तरीय एवं स्मृति चिन्ह भेंट द्वारा डा मीता जी कॉर्डिनेटर द्वारा स्वागत किया गया।
वर्कशॉप के उद्घाटन कार्यक्रम के अध्यक्ष प्राचार्य डॉ अनिल वाजपेई ने कहा कि उच्च शिक्षा को गुणवत्ता पूर्ण बनाने में शोध का बहुत महत्व है और शोध संबंधी बारीकियां ,छात्राएं इस वर्कशॉप में सीख सकेंगे।
कॉलेज की आई,क्यू ए, सी यूनिट द्वारा आयोजित इस कार्यशाला में कॉलेज की135 शोधार्थी छात्राओं ने भाग लिया है।
इस सात दिवसीय कार्यशाला में विभिन्न कॉलेजों एवं विश्वविद्यालय के शिक्षाविद छात्राओं को शोध कार्य का व्यावहारिक ज्ञान देंगे।
मुख्य वक्ताओं में डॉआर के अग्रवाल डॉ राजेश अग्रवाल डॉआशीष कुमार शर्मा , डॉ अनिल सक्सेना ,डॉ वंदना चौहान,
डा रविश ,डॉ अनिरुद्ध विजय दिल्ली विश्वविद्यालय ,डॉ सत्यम रवि दिल्ली विश्वविद्यालय डॉ के पी शर्मा जी एल ए यूनिवर्सिटी जैसे विद्वान प्रोफेसर छात्राओं को शोध कार्य का व्यावहारिक ज्ञान देंगे।
कार्यक्रम का संचालन कनिका अग्रवाल ने किया।कार्यशाला का संयोजन एवं क्रियान्वयन में डा निर्मल वर्मा, डॉ आरती पाठक डॉ मनोरमा कौशिक ,नूतन देहर ,मांडवी राठौर, डॉ रचना डॉ सरिता, डॉ पंकज, दीक्षा ,सुरभि ,शैलजा रोहित ,शालनी ,मोनिका शायमा ,भूमिका
का विशेष योगदान रहा।
पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन मोनिका सिंह ने किया।