अछनेरा…थाना अछनेरा के गांव नगला लालदास पर बिना लाइट की जेसीबी ने साइड से टेंपो लोडर में टक्कर मार दी, टेंपो लोडर चालाक महेश चंद पुत्र दीपचंद निबासी नमक कटरा भरतपुर ने बताया कि हम लोग टेंपो लोडर से सात आठ लोग बारात में बोदला आगरा जा रहे थे की नगला लाल दास पर सामने से आ रही बिना लाइट की जेसीबी ने टक्कर मार दी और जेसीबी लेकर भाग गया जिसके बाद 108 पर कॉल किया मौके पर एम्बुलेंस न UP32 BG 8497 पहुंची और अछनेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर दोनों घायलों को ले आई जहां पर डॉक्टर द्वारा आगरा रेफर कर दिया गया टेम्पो चालक के हाथ में फैक्चर हो गया और शहाबुद्दीन को सिर में चोट आई है!
रिपोर्टर -गोविन्द शर्मा