फतेहपुर सिकरी विगत 11 अगस्त को मई बुजुर्ग मार्ग पर मोबाइल और ₹5000 लूटने के मामले में तीन आरोपियों को थाना पुलिस द्वारा मय तमंचा के गिरफ्तार किया । विगत 11 अगस्त को ग्राम मई बुजुर्ग निवासी श्यामवीर सिंह पुत्र धर्म सिंह से तीन बदमाशों ने एक मोबाइल और ₹5000 नगदी लूट ली थी । उक्त मामले में अज्ञात के खिलाफ पीड़ित ने अभियोग पंजीकृत कराया गया था। पुलिस द्वारा शनिवार रात्रि चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था । इसी दरमियान दुलारा मइ बुजुर्ग तिराहे पर तीन लोगों को देखकर उन्हें जांच के लिए रोका वह भागने लगे पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों लोगों को पकड़ लिया । उनमें से एक के पास एक तमंचा 315 बोर दो जिंदा कारतूस एवं एक के पास पूर्व में लूटा गया मोबाइल बरामद किया। उक्त आरोपियों ने लूट की घटना स्वीकार की । पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए लोकेश उर्फ़ लुक्का पुत्र चौब सिंह निवासी डिठवार, मनीष पुत्र रामसेवक, जतिन पुत्र रविंद्र सिंह निवासीगण सिकरौदा को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
रिपोर्ट – गोविन्द शर्मा