लड्डू गोपाल के लड्डू का अयोध्या में बटेगा प्रसा
-श्रीकृष्ण जन्मस्थान से राम की जन्म भूमि को भेजा सात मन लड्डू
-5100 दीपों का विद्यार्थियों को किया गया वितरण
मथुरा (ज़ीशान अहमद )रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले पूरे देश से उपहार अयोध्या पहुंच रहे है। भगवान श्रीकृष्ण की जन्मभूमि में भी तैयारी की गई है। राम भक्तों के लिए 500 किलो लड्डू मथुरा से अयोध्या भेजे जा रहे हैं। रामलला को भोग लगे के बाद यह लड्डू भक्तों को दिए जाएंगे। अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि स्थल पर भगवान राम का भव्य मंदिर निर्माण के साथ ही 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के लिए वृंदावन में भी घर घर एवं सभी मंदिरों तथा आश्रमों में भव्य दीपोत्सव मनाने के लिए सोमवार को परिक्रमा मार्ग स्थित ललित कुंज में महामंडलेश्वर स्वामी श्री राधाप्रसाद देव जू महाराज के सानिध्य में धर्म रक्षा संघ ने वृन्दावन के साधु संतो एवं विद्यार्थियों को मिट्टी के दीपक दिए गए। कुल 5100 दीपकों का वितरण किया। सभी संतों को भोजन प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर श्रीदास प्रजापति, कुंज बिहारी दास, डॉ. सुमिर विश्वास, आदित्य शर्मा, किशन दास, अनुराग शास्त्री, बिहारी दास, शिवम शास्त्री, यश पांडेय आदि उपस्थित रहे