रोजगार का सुनहरा अवसर

 

जिला मथुरा के समस्त विकासखंड कार्यालय ( ब्लॉक ) में दिनांक 05 दिसंबर से 16 दिसंबर 2023 तक सैनिक सुरक्षा जवान और सैनिक सुरक्षा सुपरवाइजर के लगाए जाएंगे भर्ती शिवर।

मथुरा जिले के समस्त ब्लॉक लेवल पर एस0आई0एस0 सिक्युरिटी इण्डिया लिमिटेड न्यू दिल्ली के द्वारा सुरक्षा जवान व सुरक्षा सुपरवाइजर भर्ती का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए निजी क्षेत्र मे अपना भविष्य बनाने का सुनहरा अवसर है। उक्त जानकारी भर्ती अधिकारी श्री पी एन मल्लिक जी ने देते हुए बताया है कि भर्ती हेतु सुरक्षा जवान की शैक्षिक योग्यता हाई स्कूल व इण्टरमीडिएट, लम्बाई- 167.5 सेमी0 और सुरक्षा सुपरवाइजर की लम्बाई- 170 सेमी0 व उम्र-21 से 37 वर्ष एवं वजन- 56 से 90 किग्रा होना चाहिए। उन्होंने बताया है कि नौकरी के दौरान मिलने वाली सुविधायें – पीएफ, ई0एस0आई0, ग्रेच्युटी, पेंशन, मेडिकल इंश्योरेंस, बोनस और 65 वर्ष तक स्थाई नौकरी मिलेगी। प्रशिक्षण के उपरांत ,लाल किला दिल्ली, एम्स हॉस्पिटल दिल्ली, बांके बिहारी जी मंदिर वृंदावन मथुरा, अक्षय पात्र मथुरा, आईआईटी कानपुर, मेट्रो कानपुर, हैलट हॉस्पिटल कानपुर, सासनी, हाथरस, अलीगढ़, आरएमएल हॉस्पिटल दिल्ली, जेवर एयरपोर्ट नोएडा, सफदरजंग हॉस्पिटल दिल्ली, एलआईसी ऑफिस दिल्ली, कुतुब मीनार दिल्ली, मेरठ इंडस्ट्रीज एरिया, यमुना एक्सप्रेस आगरा टोल टैक्स, ताजमहल, लाल किला आगरा, फतेहपुर सीकरी दरगाह आगरा, धार्मिक स्थल, अस्पताल, बैंक, एयरपोर्ट, मैट्रो, होटल एवं निजी इंडस्ट्रीज में ड्यूटी दी जायेगी, शिक्षित बेरोजगर अपने मूल दस्तावेज
दिनांक 05 दिसंबर चौमुंहा ब्लॉक, 06 दिसंबर छाता ब्लॉक, 07 दिसंबर नंदगांव ब्लॉक, 08 दिसंबर गोवर्धन ब्लॉक, 09 दिसंबर फरह ब्लॉक,11 दिसंबर बलदेव ब्लॉक, 12 दिसंबर नौहझील ब्लॉक, 13 दिसंबर माँट ब्लॉक,14 दिसंबर राया ब्लॉक , 15 दिसंबर मथुरा ब्लॉक,16 दिसंबर मथुरा ब्लॉक मे आवेदन जमा कर सकते हैं। उन्होंने बताया है कि अभ्यर्थी मथुरा जिले / या अन्य जिले का भी हो किसी भी ब्लॉक में भर्ती में शामिल हो सकते हैं संपर्क करे -:-8295891474,72065.82161,7838282197,———————-

जिला सूचना कार्यालय,मथुरा (उत्तर प्रदेश) द्वारा प्रसारित।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,046FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles