मथुरा (ज़ीशान अहमद )उप कृषि निदेशक राम कुमार माथुर ने अवगत कराया है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के हित में संचालित प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा, सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान पी०एम०-कुसुम योजनान्तर्गत सोलर पम्प स्थापना / अनुरक्षण हेतु प्रतिभागियों की आवश्यकता है, जनपद मथुरा की प्रत्येक तहसील से 01 मैकेनिक का चयन किया जाना है, प्रशिक्षणार्थियों के चयन हेतु निग्न शैक्षिक योग्यता एवं आयु निर्धारित की गयी है। इलेक्ट्रीसियन / इलेक्ट्रानिक / फिटर ट्रेड में 2 वर्षीय आई०टी०आई० अथवा इंजीनियरिंग में 3 वर्षीय डिप्लोमा। प्रशिक्षुओं की आयु 18 वर्ष से 45 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन दिनांक 27 जनवरी, 2024 तक प्रत्येक दशा में उप कृषि निदेशक मथुरा कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।