राष्ट्रीय लोकदल द्वारा भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरणसिंह जी की प्रतिमा स्थल का सौन्दर्गीकरण न करायें जाने पर आज तहसील खेरागढ़ पर धरना देकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन,दिया आश्वासन
कागारौल/आगरा । ताजनगरी आगरा के ब्लॉक खेरागढ़ जिला आगरा के गाँव नगला नगा बेरी चाहर स्थित भारत रत्न एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौ० चरणसिंह जी का प्रतिमा स्थल अत्यन्त जीर्ण शीर्ण हो चुका है। उपरोक्त स्थल की मरम्मत हेतु ग्राम पंचायत बेरी चाहर के पूर्व एवं वर्तमान ग्राम प्रधान से क्षेत्रीय लोग कई बार कह चुके हैं परन्तु इस ओर आज तक ध्यान नहीं दिया गया।उक्त समस्या को लेकर राष्ट्रीय लोकदल का एक प्रतिनिधि मण्डल कुछ दिनों पहले मिल चुका है फिर भी कोई सुनवाई नहीं हुई। राष्ट्रीय लोकदल के वरिष्ठ नेता डा० नेत्रपाल सिंह चाहर ने बताया कि चौ० साहब को भारत सरकार द्वारा भारत रत्न से सुशोभित किया गया है तथा वे राष्ट्र की धरोहर है। चौ0साहब के प्रतिमा स्थल की देखरेख प्रशासन का उत्तरदायित्व है। यदि चौ० साहब की जयन्ती 23 दिसम्बर तक स्थल की मरम्मत एवं सौदर्गीकरण कार्य नहीं कराया गया तो क्षेत्रीय जनता किसान नेताओं एवं राष्ट्रीय लोकदल के बैनर तले आन्दोलन के लिये मजबूर होगा, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी शासन एवं प्रशासन की होगी। आज रालोद के प्रतिनिधि मंडल ने तहसील खेरागढ़ पर दिया धरना, सौंपा ज्ञापन। मिला जल्द सौंदर्यीकरण का भरोसा। इस मौके पर रालोद के नेता डा० नेत्रपाल सिंह चाहर, चौधरी दिलीप सिंह किसान नेता, सुजान सिंह, चौधरी मांगे लाल, मानसिंह फौजी, बच्चूसिंह कैप्टन, अशोक चाहर, राकेश कुमार,हरिवीर सिंह, ओमवीर सिंह, जगदीश सूबेदार आदि मौजूद रहे।
गोविन्द शर्मा