राशन की कालाबाजारी करने वालों को भेजा जेल पुलिस ने लिखा मुकदमा
अछनेरा – थाना अछनेरा की रायभा गांव में राशन की माफिया के गोदाम पर आपूर्ति विभाग और पुलिस ने संयुक्त छापा मारकर 527 बोरे चावल जिनकी कीमत लगभग 6 लाख से ऊपर थी को जप्त कर लिया है! कल तक राशन के कट्टों को लेकर असमंजस था मुकदमा लिखने के बाद उनकी पुष्टि हुई कल तक जो लगभग 300 कटे के आसपास बताई जा रहे थे आज उनकी संख्या 527 हो गई! इस छापेमारी में 527 कटे चावल एक कार और एक बाहन भी जप्त किया गया! आपूर्ति निरीक्षक सुनील कुमार तथा थाना अछनेरा के नेतृत्व में काला बाजार अभियुक्त मनीष अग्रवाल निवासी रायभा, सुमित अग्रवाल निवासी पीपलखेड़ा, बबलू निवासी रायभा के विरुद्ध धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 ब धारा 111(2)(b) बीएस के अंतर्गत अछनेरा थाना में मुकदमा पंजीकृत किया गया है!
राशन माफिया पर तीसरी बार यह कार्यवाही की गई है पहले भी छापामारी में 500 बोरी से ज्यादा राशन का चावल बरामद हुआ था आपूर्ति विभाग और पुलिस ने इसी को दम पर फिर से छापा मार कर 527 बोरी राशन का चावल पकड़ा है!
काफी समय से जीजा साले अवैध राशन की कालाबाजारी करते आ रहे हैं उन पर पहले भी कई बार कार्यवाही हो चुकी है उनके हौसले इतने बुलंद हैं कि कार्यवाही के बाद भी फिर से कालाबाजारी का काम शुरू कर देते हैं बिना शहर की इतना बड़ा कालाबाजारी का काम करना मुश्किल है कहीं ना कहीं ऐसा लगने लगा है कि दो राशन माफिया की वर्चस्व की लड़ाई लगने लगी है