किरावली। राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के दिशा निर्देश पर किसान प्रकोष्ठ आगरा का जिलाध्यक्ष जेपी भाई दाऊदपुर को मनोनीत किया गया है। बुधवार को कि.प्र के जिला अध्यक्ष जेपी भाई ने किरावली बाईपास स्थित पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जेपी भाई दाऊदपुर का माला,साफा पहनाकर स्वागत सम्मान किया। जेपी भाई ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम किसान के बेटे हैं और महात्मा चौधरी चरण सिंह ने अनुयायी है । किसानों हितों की लड़ाई सड़क से संसद तक लड़ने का काम करेंगे । और किसानों को हर कीमत पर न्याय दिलाने काम राष्ट्रीय लोक दल करेगी। रालोद बृज क्षेत्र अध्यक्ष बृजेश चाहर ने नव नियुक्त किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष को बधाई देते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं से रालोद की नीति रीतियों का प्रचार प्रसार कर पार्टी अध्यक्ष जयंत चौधरी के हाथों को मजबूर बनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बृजेश चाहर व संचालन दीना चौधरी ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से संतोष चाहर, केशव चाहर, मनु चाहर, गंगाराम माहौर, भूपेन्द्र सिंह इंदौलिया, दुर्गापाल सिंह नेता, डा.नेत्रपाल सिंह,हरदम पहलवान, चौधरी रंधीर सिंह,पंडित मेवाराम , दामोदर सिंह, चौ.बच्चू सिंह, यसवेंद्र सिंह, जसमत सिंह नेता, उस्मान कुरैशी, शहजाद कुरैशी, मोहन सिंह सरपंच, शिव सिंह आदि सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रिपोर्टर -गोविन्द शर्मा