Report -Madan Sarswat Mathura
रामलीला कलाकारों की ताली
मथुरा। श्री रामलीला मंचन पूर्व से चित्रकूट पर पूर्वाभ्यास प्रारम्भ श्री रामलीला सभा के तत्वावधान में आयोजित होने वाले 21 दिवसीय रामलीला महोत्सव से पूर्व स्वरूपों व पात्रों का अभ्यास (तालीम) स्वामी अनिल शर्मा के निर्देषन में 24 सितम्बर को सायं सात बजे से चित्रकूट मसानी पर शुरू होगा। सभा के गोपेष्वर नाथ चतुर्वेदी, रविकान्त गर्ग, महावीर मित्तल, कन्हैया लाल बजाज, दीनानाथ चौधरी, सभापति जयन्ती लाल अग्रवाल, उपसभापति जुगलकिषोर अग्रवाल, नन्दकिषोर अग्रवाल, प्रधानमंत्री मूलचन्द गर्ग, उपप्रधानमंत्री प्रदीप सर्राफ, विजय अग्रवाल किरोड़ी, लीला मंत्री नागेन्द्र मोहन मित्तल, श्रृंगार मंत्री बॉकेलाल, जुलूस मंत्री विनोद सर्राफ, पं. अमित भारद्वाज, कार्यालय मंत्री संजय, अनूप, योगेष आवा, सुरेन्द्र खौना, मदन मोहन श्रीवास्तव आदि ने सभी राम भक्तों से निवेदन किया कि श्रीराम जी की होने वाली लीलाओं का आनन्द लें।