नगर के सप्त देवालयों में विशेष ठाकुर श्री राधा दामोदर मंदिर में बड़े गुसाई आचार्य कनिका प्रसाद गोस्वामी महाराज की अध्यक्षता में धूमधाम के साथ नंदोत्सव का उत्सव मनाया गया। विस्तृत जानकारी देते हुए ठाकुर राधा दामोदर लाल के श्रीअंग सेवी दामोदर चंद्र गोस्वामी महाराज ने बताया कि हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी बड़े ही धूमधाम के साथ में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अगले दिन मंदिर परिसर में नंदोत्सव मनाया गया है। जिसमें मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के बीच नंद के लाला के जन्म की खुशी में बधाई, टॉफी, बिस्कुट, खिलौने, फल एवम् मिठाई बांटी गई है। साथ ही ब्रज की गोपियों के द्वारा हर वर्ष की तरह बधाई गायन किया गया है। जिसमें ब्रज गोपियों ने “नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की”, “यशोदा मैया देदे बधाई”, “गोकुल में है गयो हल्ला नंद के घर भयो लल्ला” जैसे बधाई गीतों का गायन किया गया है। वही ब्रज की गोपियों पर लाला जन्म की खुशी में दही और हल्दी के मिश्रण प्रसाद स्वरूपी डाला गया है। वही उन्होंने बताया कि आज मंदिर के बड़े गुसाई आचार्य कनिका प्रसाद गोस्वामी महाराज का जन्मोत्सव भी है। उन्होंने बताया कि आचार्य कनिका प्रसाद गोस्वामी महाराज बड़े ही सरल स्वभाव के धनी है। उन्होंने अपना सारा जीवन ठाकुर राधा दामोदर की सेवा में ही व्यतीत किया है। उनके द्वारा सदैव ही दिन दुखियो की सेवा, वृद्ध विधवा माताओं को सेवा, वैष्णव जानो की सेवा, ब्राह्मणों को सेवा की जाती है।