रविवार को वृन्दावन आ रहे हैँ तो ये जरूर देखे

 

मथुरा रविवार को मुख्य मन्त्री जी उ0प्र0 सरकार के कस्वा वृन्दावन मथुरा आगमन पर कस्वा वृन्दावन की यातायात व्यवस्था निम्न प्रकार से संचालित होगी 

वृन्दावन की यातायात व्यवस्था एवं डायवर्जन प्लान
1. छटीकरा से कस्वा वृन्दावन की ओर समस्त प्रकार के भारी / कॉमर्शियल वाहन प्रतिबन्धित रहेगे ।
2. छटीकरा-वृदांवन मार्ग पर मल्टीलेबल पार्किंग स्थल से आगे किसी प्रकार का वाहन नहीं जा सकेगा ।
3. वैष्णोदेवी पार्किंग से सभी प्रकार के भारी वाहन बडी बसे एवं छोटी बसे वृन्दावन की ओर पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगी ।
4. रुकमणि बिहार गोलचक्कर से वृन्दावन की ओर समस्त प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे ।
5. सुनरख तिराहा प्रेम मन्दिर के पीछे से परिक्रमा मार्ग की ओर सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे ।
6. नन्दनवन कट तिराहा से प्रेम मन्दिर तिराह एवं सुनरख तिराहा प्रेम मन्दिर के पीछे की ओर सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे ।
7. वृन्दावन कट , पानीगांव चौराहा से वृन्दावन की ओर सभी प्रकार के भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे । आवश्यकतानुसार सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे ।
8. पानी घाट तिराहे (यमुना पुल) से परिक्रमा मार्ग की ओर वृन्दावन के लिए सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे ।
9. पानीगांव चौराहा से सौ-सैया कस्वा वृन्दावन की ओर समस्त प्रकार के भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे
10. ग्राम जैत के पास एनएच-19 कट से रामताल चौराहा की ओर समस्त प्रकार के भारी वाहन/ हल्के वाहन सुनरख रोड / वृन्दावन की ओर कोई वाहन प्रवेश नहीं करेगा ।
11. रामताल चौराहा से सुनरख तिराहा वृन्दावन की ओर सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे ।
12. गोकुल रेस्टोरेन्ट व मसानी चौराहा से कस्वा वृन्दावन की ओर समस्त प्रकार के भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे , प्राइवेट बसे कॉमर्शियल आवश्यकता चार पहिया / टैम्पू / ई-रिक्सा प्रतिबन्धित किये जायेगे ।
13. जुगलघाट वैरियर से वीआईपी जादौन पार्किग की ओर समस्त प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे ।
14. हरिनिकुंज चौराहा व अटल्ला चुंगी चौराहा से रमणरेती चौकी की ओर सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे ।

ये रहेगी पार्किंग व्यवस्था

1. पानी घाट तिराहा पार्किंग (चार पहिया वाहन)
2. ITI कॉलेज पार्किंग । (समस्त प्रकार की बडी बसे / ट्रैवलर )
3. पागल बाबा अस्पताल की खाली भूमि गांव धौरेरा । (चार पहिया वाहन)
4. माता वैष्णों देवी मंदिर के सामने पार्किंग-1 (बड़े वाहन)
5. माता वैष्णों देवी मंदिर के सामने पार्किंग-2 (बडे वाहन)
6. मल्टीलेबल पार्किंग ।
7. जादौन पार्किंग । (वी0आई0पी0 पार्किंग)
8. दारुख पार्किग ( वीवीआईपी तथा कार्यक्रम मे आने वाले महानुभाव के वाहन एवं अधि0 / कर्मचारियो के वाहनो की पार्किंग ।

नोट- दिनांक 19.11.2023 को मा0 मुख्य मन्त्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के भ्रमण के समय कस्वा वृन्दावन मे इन सभी प्रतिबन्धों के अलावा फायर सर्विस / एम्बूलेन्स एवं इमरजेन्सी वाहन के लिए आवागमन खुला रहेगा ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,046FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles