-।मथुरा। स्वर्गीय अशोक राजपूत जी की स्मृति में अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन मथुरा व गोपाल ठाकुर पत्रकार द्वारा द्वितीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जनपद की एंटी रोमियो टीम प्रभारी अलका रानी, लाइफ केयर ब्लड बैंक के चेयरमैन ब्रजेश शर्मा, करणी सेना के जिलाध्यक्ष ठाकुर दिनेश राजपूत, ठाकुर पुष्पेंद्र पहलवान, गोपाल ठाकुर, शिव कुमार, सुनील राजपूत, सुनील कुमार ने श्रद्धा सुमन अर्पित व फीता काट कर रक्तदान शिविर की शुरूआत की।
इस शिविर रक्तदाताओं ने बड़चड़कर हिस्सा लिया। रक्तदान करने आए युवाओं का रक्तदान करने का पहला मौका बहुत शानदार रहा। एंटी रोमियो टीम प्रभारी अलका रानी ने कहा कि आप लोगों द्वारा बहुत सराहनीय कार्य किया जा रहा है। इस शिविर काफी लोगों की जान बचाई जा सकती है।
गोपाल ठाकुर ने कहा कि उनके पिताजी कोरोना के चलते नहीं रहे। उनको उस समय काफी रक्त की आवश्कता पड़ी थी। बड़ी ही मुस्किलो का सामना किया था। इसलिए मैंने अपने पापाजी की स्मृति में हर साल रक्तदान शिविर आयोजित करने का प्रण लिया था।
अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष शिव कुमार ने कि रक्तदान महादान है अधिकाधिक रक्तदान कर समाज के प्रति जिम्मेदारी निभाएं। हमारे द्वारा किसी भी प्राणी की जान बचाई जा सके उतने में ही हमारा जीवन सफल है। शिविर में लाइफ केयर ब्लड बैंक में 35 यूनिट और सद्भावना ब्लड बैंक में 15 यूनिट रक्तदान किया गया।मोहम्मद अजरूद्दीन, लोकेंद्र, अवतार सिंह कुंतल, सत्यपाल सिंह, सुनील राजपुत, राजकुमार राज, नीरज चौधरी, मुकेश अत्री, वेद प्रकाश, भारतेंदु, ललित कुमार वर्मा, कांती पांडेय, मोहित शर्मा, पुष्पेंद्र पहलवान, दिनेश राजपुत, राहुल अग्रवाल, आकाश शर्मा, आकाश गुप्ता, दिनेश सिंह, राजकुमार, सुरेश कुमार, दक्ष गोयल, जयपाल सिंह, राकेश सिसौदिया, सुनील कुमार, भोला चौधरी, राम कुमार, अंकित, नरेंद्र, ऋषभ, ठाकुर जी शर्मा आदि रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र व हेलमेट सौंपे गए।