रिपोर्ट -ज़ीशान अहमद मथुरा
मथुरा मथुरा में गोवर्धन चौराहा स्थित सद्भावना ब्लड बैंक मैं चोपड़ा परिवार पंजाब केसरी के अमर शहीद लाला जगत नारायण की 42 वी पुण्यतिथि पर 10 बजे से 4 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ जिसमें रक्तदान करने वालों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया इस रक्तदान शिविर में युवाओं एवं बुजुर्ग सम्माननीय लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया वही रक्तदाताओं ने पंजाब केसरी की इस मुहिम को कारगर बताया और बताया कि यह कार्यक्रम हर वर्ष होना भी चाहिए क्योंकि रक्तदान एक महादान है वही पंजाब केसरी के संवाददाता ने भी बताया कि अमर शहीद लाला जगत नारायण जी की 42 वी पुण्यतिथि पर पंजाब केसरी ग्रुप द्वारा रक्तदान शिविर लगाया गया जिसमें लोगों ने अपना रक्तदान किया वहीं कुछ संस्थाओं के बुजुर्गों ने भी रक्तदान किया इस आयोजन को सफल संपन्न कराने में सद्भावना ब्लड बैंक का सहयोग रहा रक्तदान करने बालो मे मुख्यतः गंगाधर अरोड़ा जी.हेमंत शर्मा.विजेंद्र नागर जी. नरेन्द्र जी.रूद्र प्रताप जी.शुभम सारस्वत. चंद्रमोहन अरोरा. मदन सारस्वत और सद्भावना ब्लड बैंक स्टाफ.आदि.