योगी राज में पुलिस को चैलेंज

कस्बा में राजस्थान के युवकों ने पुनः चैलेंजिक की ताबड़तोड़ फायरिंग बाल बाल बचा युवक , योगी राज में पुलिस को चैलेंज

 

फतेहपुर सीकरी । राजस्थान निवासी युवकों ने कस्बा पुलिस चौकी के अंतर्गत मोहल्ला गोरा पाड़ा में सोमवार आज 9: 23 बजे करीब युवकों को मारने की नियत से ताबड़तोड़ फायरिंग की जिस मोहल्ले के लोग दहशत में आ गए , सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई पुलिस ने छानबीन की तो रिवाल्वर के खाली खोखे और जिंदा कारतूस बरामद किया है । घटना सोमवार 9:30 बजे करीब की है ग्राम दुलारा निवासी मोहित सिंह स्व सत्यवीर सिंह के अनुसार वह अपने कपड़े के शोरूम मोहित फैशन हब को बंद करके अपने साथी हेमंत के साथ गांव दुलारा जा रहा था तभी पूर्व से रंजिश पाल बैठे राजस्थान के नदबई निवासी कान्हा उर्फ केपी पुत्र महावीर , केपी के साथ जितिन फ़ौजफार पुत्र वीरेंद्र नि नदवई व इनके साथ तीन अन्य लोगों ने मुझे दुलारा रेलवे फाटक के समीप घेर लिया जान बचाकर में अपने मित्र सुमित फौजदार के घर की तरफ भागा तो केपी और उसके अन्य साथियों ने रिवाल्वर से मुझे मारने की नीयत से ताबड़तोड़ फायरिंग की, मैने पीपल के पेड़ की जड़ में छुपकर अपनी जान बचाई । ताबड़तोड़ फायरिंग की सूचना के बाद मौके पर थाना पुलिस पहुंच गई जहां उन्होंने मोहित व मोहल्ले के अन्य लोगों से पूछताछ की पुलिस ने मौके से रिवाल्वर की खाली खोके एक जिंदा कारतूस बरामद किया है । मोहित द्वारा नामजद तहरीर पुलिस को दी गई है । बताते चलें राजस्थान के किन्ही गुंडों ने विगत 25 दिसंबर को भी अधिवक्ता के भाई के घर पर गाली गलौज करते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग की,अल सुबह हुई फायरिंग को लोग समझ पाते इससे पूर्व ही आए युवक भाग निकले थे । पूरी घटना सीसीटीवी के कमरे में कैद हुई है जिस आधार पर पुलिस गहनता से जांच कर कान्हा उर्फ केपी फोन के खिलाफ संगीत धाराओं मुकदमा दर्ज किया था । लेकिन पुलिस द्वारा अभी तक गुंडो की गिरफ्तारी नहीं होने से इनके हौसले बुलंद है । मोहल्ले वासियों का कहना है कि योगीराज में इस तरह की गुंडई करना एक चुनौती है ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,046FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles