यूटा जिला महामंत्री राजीव वर्मा कृष्णा कॉलोनी विद्यालय में हुए सम्मानित
कागारौल/आगरा । प्राथमिक विद्यालय कृष्णा कॉलोनी की प्रधानाध्यापिका अलका गुप्ता ने यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन यूटा आगरा के जिला महामंत्री पद पर लगातार तीसरी बार निर्विरोध निर्वाचित हो हैट्रिक बनाने वाले राजीव वर्मा के समारोह का आयोजन किया। सम्मान समारोह की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित एवं माल्यार्पण कर कराई। कार्यक्रम का संचालन यूटा नगर कोषाध्यक्ष संजीव शर्मा ने किया। नवनियुक्त जिला महामंत्री राजीव वर्मा ने समस्त शिक्षकों को आश्वस्त किया किसी भी शिक्षक साथी का अकारण ही वेतन अवरुद्ध नहीं होने दिया जाएगा,शिक्षकों के अवरुद्ध एरियर तत्काल बहाल होंगे। उपस्थित सभी शिक्षकों ने राजीव वर्मा को पटका,माला,शाल एवं उपहार भेंट कर धूमधाम से सम्मानित किया। कार्यक्रम में यूटा नगर अध्यक्ष निधि श्रीवास्तव,नगर मंत्री गीता,संजीव कुमार शर्मा,नीता शुक्ला,राजवीर सिंह,समीर उल हसन,मीनाक्षी,सुमा कुमारी आदि उपस्थित हुए।