यूटा की जिला कार्यसमिति के चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ,

यूटा की जिला कार्यसमिति के चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ,समस्त 17 पदों के सापेक्ष दावेदारों किया नामांकन,निर्वाचन की अधिकृत घोषणा आज (21 दिसम्बर को) जनपदीय अधिवेशन में होगी

कागारोल /आगरा । शिक्षक संगठन यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) की जिला कार्यसमिति के त्रिवर्षीय चुनाव की प्रक्रिया आज से प्रारंभ हो गयी। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह द्वारा अपने पत्र के माध्यम से तय किये गए चुनाव पर्यवेक्षक व संगठन के प्रांतीय कोषाध्यक्ष वी.पी.बघेल की देखरेख में चुनाव अधिकारी यादवेन्द्र शर्मा (प्रदेश संगठन मंत्री) के द्वारा संगठन के बुढ़ान सैय्यद स्थित जिला कार्यालय पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज नामांकन पत्र लिए जाने की कार्यवाही की गई। संगठन के जिला कार्यालय पर आज शिक्षकों की खासी भीड़भाड़ रही।

संगठन की संवैधानिक व्यवस्था के तहत जिलाध्यक्ष, जिला महामंत्री, कोषाध्यक्ष सहित कुल 17 पदों के सापेक्ष दावेदार शिक्षकों ने नामांकन किये। इस दौरान प्रत्याशी अध्यापकों के साथ उनके समर्थन में भारी संख्या में आये शिक्षकों में जबरदस्त उत्साह था। चुनाव अधिकारी यादवेन्द्र शर्मा ने बताया है कि प्राप्त नामांकन पत्रों के आधार पर निर्वाचन की विधिवत घोषणा कल (21 दिसम्बर को) की जाएगी। वहीं संगठन के निवर्तमान जिला महामंत्री राजीव वर्मा ने बताया है संगठन का जनपदीय अधिवेशन आज (21 दिसम्बर को) विभवनगर, शमसाबाद रोड स्थित होटल चाणक्य के सभागार में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में फतेहपुर सीकरी के सांसद राजकुमार चाहर, खेरागढ़ के विधायक भगवान सिंह कुशवाहा, एत्मादपुर के विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह, विजय शिवहरे (एमएलसी), डॉ मानवेन्द्र प्रताप सिंह (एमएलसी) सहित मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक), जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जितेन्द्र गौंड तथा यूटा के प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह राठौर बतौर अतिथि शामिल होंगे। कार्यक्रम में उन स्कूलों के अध्यापकों को भी सम्मानित किया जाएगा जिनके स्कूल के छात्रों ने विभागीय मानकों के अनुसार निपुण लक्ष्य हासिल कर लिया है।

उन्होंने सभी डेलीगेट्स शिक्षकों से कार्यक्रम में प्रतिभाग करने की अपील की है।

 

इन्होंने दाखिल किए नामांकन

के.के.शर्मा, राजीव वर्मा, अशोक जादौन, आनंद शर्मा, नरायन हरि यादव, प्रवेश शर्मा, अनिल उपाध्याय, राजबहादुर सिंह, मंजीत सिंह, अमित राजौरिया, चारु मित्रा, पूजा खंडेलवाल, सुनील कुमार, नीलम रघुवंशी, सोनम शर्मा ने चुनाव अधिकारी के समक्ष अपने प्रस्तावकों के साथ उपस्थित होकर नामांकन पत्र दाखिल किए।

गोविन्द शर्मा

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,046FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles