यूटा आगरा के निर्वाचन में के के शर्मा बने जिला अध्यक्ष,राजीव वर्मा ने जिला महामंत्री पद पर लगातार तीसरी बार की हैट्रिक,अशोक जादौन भी तीसरी बार बने जिला कोषाध्यक्ष
कागारौल/आगरा । यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) के जनपदीय अधिवेशन का आज भव्य आयोजन विभवनगर शमसाबाद रोड स्थित चाणक्य होटल के सभागार में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ मानवेन्द्र प्रताप सिंह एमएलसी ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस दौरान उन्होंनेचिंता, भय व भ्रष्टाचार मुक्त बेसिक शिक्षा के संकल्प के साथ पूरी प्रतिबध्दता के साथ कार्यशील शिक्षक संगठन यूटा के प्रदेशभर के पदाधिकारियों की सक्रियता की खूब तारीफ की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में यूटा एक अद्भुत मिशाल है जिसने मुख्यमंत्री योगी की भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ समर्पित भाव से कार्य किया जा रहा है। वहीं विधायक भगवान सिंह ने कहा कि पिछली वर्षों में परिषदीय विद्यालयों की स्थिति में जबरदस्त बदलाव हुआ है। सरकार की नीति के तहत प्रदेश में कायाकल्प के अंतर्गत स्कूल भवनों का व्यापक स्तर पर सुदृढ़ीकरण हुआ और शिक्षकों ने पूरी इच्छाशक्ति के साथ कार्य करके शिक्षा को काफी गुणवत्तापूर्ण व रुचिकर बनाने का कार्य किया है।
कार्यक्रम में दो दर्जन से अधिक ऐसे शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया जिनके अथक प्रयास से विभागीय मानकों पर उनके स्कूल निपुण घोषित हुए हैं। वहीं शिक्षिका मंजू कुमारी ने बहुद्देश्यीय अवधारणा पर आधारित स्वतः तैयार किये गए एक रोबोट का डेमो दिया। तथा संगठन के द्वारा नवाचार की दिशा में कार्यशील उत्कृष्ट शिक्षकों का भी सम्मान किया गया।
अधिवेशन के दौरान प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राठौर ने केशव दीक्षित को आगरा मण्डल के अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी। उन्होंने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण करवाई। यूटा औरैया के जिलाध्यक्ष ओमजी पोरवाल, हाथरस के जिलाध्यक्ष प्रदीप पुण्डीर, फिरोजाबाद की जिलाध्यक्ष जया शर्मा, प्रदेश कोषाध्यक्ष वीपी बघेल, प्रदेश संगठन मंत्री यादवेन्द्र शर्मा ने संबोधित किया।
ये हुए निर्वाचित
के.के.शर्मा- जिलाध्यक्ष, राजीव वर्मा – महामंत्री, अशोक जदौन- कोषाध्यक्ष, धर्मेन्द्र चाहर- वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं
आनंद शर्मा- संयुक्त महामंत्री, नरायन हरि यादव, प्रवेश शर्मा, राजबहादुर सिंह व पूजा खंडेलवाल- समस्त उपाध्यक्ष, अमित राजौरिया- संगठन मंत्री, सुनील कुमार- प्रवक्ता, नीलम रघुवंशी- उपमंत्री, मंजीत सिंह- मीडिया प्रभारीऑडिटर सोनम शर्मा निर्विरोध निर्वाचित हुए