किरावली -फतेहपुर सीकरी के गांव दूरा में महर्षि दुर्वाषा स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में प्रथम क्वालिफाइंग मैच सीनियर दूरा बनाम युवा के बीच खेला गया यह मैंच रोमांचक रहा अंत मे 84 रन से यह मैंच जीतकर खिताब अपने नाम कर लिया दूरा युवा टीम के प्रिंस दूरा ने 10 ओवर के मैच में अकेले ही 125 रन की नाबाद खेलकर दूरा बुजर्ग को 205 रन का लक्ष्य दिया। 120 रन पर सिमट गई 84 रन से युवा दूरा टीम बिजयी रहीं मेन ऑफ द मैच टीम के मुख्य विजेता टीम व प्रिंस दूरा को पुरस्कृत किया गया कार्यक्रम का संचालन विपिन अग्रवाल ने किया इसके साथ ही विराट कहरवार ने कहा कि ऐसे टूर्नामेंट होंते रहने चाहिए। चन्द्रभान कहरवार,सुभाष उप्रेती,कलुआ,देवेंद्र सिंह,अमित,गौरव,राहुल,सुगम,जीतू,सेकेंडो लोग उपस्थित रहे
रिपोर्टर -गोविन्द शर्मा