Report -dharmyatra beauro mathura
मथुरा ,अमर नाथ गर्ल्स डिग्री कॉलेज में हरे कृष्ण भक्ति योग सोसायटी द्वारा मन तथा इंद्रियों के संगम विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए श्रीपद रोहिणी नंदन दास ने कहा की मन बुद्धि द्वारा संचालित होता है और बुद्धि परमात्मा द्वारा संचालित हो इस लिए हमें परमात्मा की खोज में जाना आवश्यक है। तभी सारे कर्म विवेक पूर्ण होंगे। ऑस्ट्रेलिया एवं फिजी में भारत के पूर्व उच्चायुक्त श्री योगेश पुंज ने छात्राओं से कहा कि आज संसार अध्यात्म की खोज में है और आप बृजवासी हैं आप वह ज्ञान देने में सक्षम है। सेमिनार में फ्रांस, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड से पधारे विद्वानों ने मन और बुद्धि के संयम विषय पर अपने विचार रखे।
कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य डॉ अनिल वाजपेई ने आभार व्यक्त किया। उन्होंने यह भी बताया कि शीघ्र ही भक्ति योग समिति द्वारा कॉलेज में गीता के ऊपर नियमित कोर्स आरंभ किया जाएगा। कार्यक्रम का समापन हरे कृष्णा हरे राम नाम जप से तथा प्रसाद वितरण से हुआ।