मोटरसाइकिल और अज्ञात वाहन टकराये, दो घायल
अछनेरा – थाना अछनेरा के अंतर्गत मोक्ष धाम के सामने मोटरसाइकिल मे किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी टक्कर मार दी अरदाया निवासी पति पत्नी बुरी तरह से घायल हो गये घटना में घायल तेजपाल उम्र 36 साल और उनकी पत्नी किरण उम्र 30 साल घायल हो गए और उनके पैर में चोट आई है अछनेरा सीएससी पर उन्हें प्राथमिक उपचार करने के बाद एम्बुलेंस नंबर यू पी 32जी 4472 क़े द्वारा उन्हें आगरा एसएन रेफर कर दिया गया!