मोक्षधाम पर हुआ विद्युत शवदाह गृह का ट्रायल

 

मोक्षधाम पर हुआ विद्युत शवदाह गृह का ट्रायल

मथुरा  ( मदन सारस्वत )मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण की ओर से ध्रुव घाट के मोक्ष धाम पर बनाये विद्युत शवदाह ग्रह का शनिवार को ट्रायल किया गया पोस्टमार्टम गृह से अंतिम संस्कार के लिए लाये गए दो लावारिस शवों का अंतिम संस्कार किया गया विप्रा विद्युत शवदाह ग्रह को नगर निगम को काम करने के लिए देगा.नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त राकेश कुमार त्यागी ने बताया कि ध्रुव घाट विद्युत शवदाह ग्रह का ट्रायल पूरी तरह से सफल रहा उन्होंने बताया कि मोक्ष धाम में लगने वाले विद्युत शव दाह गृह आगे केंद्र में उपकरणों को गुजरात की एक कंपनी ने लगाया है इसमें दो भट्टीया है जिससे दो शवो का एक साथ अंतिम संस्कार हो सकता है इसके साथ ही इसमें धुआं भी बहुत कम निकलता है धुआं पानी में मिक्स होता है जिससे प्रदूषण भी काफी कम होता है इसके साथ ही इसमें एलपीजी गैस का इस्तेमाल भी किया जा सकता है यहां जनरेटर की भी व्यवस्था की गई है शवदाह ग्रह की भट्टीयों को गर्म करने में करीब 8 घंटे लगते हैं इसके बाद इसमें डेढ़ घंटे में एक शव का दाह संस्कार हो जाता है मथुरा में यह पहला विद्युत शवदाह ग्रह है इस मौके पर गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी एई हेमेंद्र व मोक्ष धाम संचालन समिति के पदाधिकारी मौजूद थे

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,046FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles