मैं होरी खेलूँ रसभरी प्रियाकान्तजु संग

रिपोर्ट मदन सारस्वत मथुरा 

वृन्दावन । ठा0 श्रीप्रियाकान्तजु मंदिर प्रांगण में ब्रज की सम्पूर्ण सतरंगी होली खेली गयी । टेसु के रंगों में भीगे श्रद्धालुओं ने होली के गीतो पर झूमते हुये कभी लड्डू-जलेबी खाये तो तो कभी राधा-कृष्ण स्वरूपों के हाथों से मीठे लठ्ठों का प्रसाद पाते दिखे । मंदिर अट्टालिका से देवकीनंदन महाराज ने हाइड्रोलिक पिचकारी से जैसे ही टेसु का सुगंधित रंग बरसाया, प्रांगण में मौजुद हर श्रद्धालु झूमकर नृत्य करने लगा । सतरंगी छटाओं के बीच यहाँ श्रद्धालु तीन घंटे तक होली का आनंद लेते रहे ।मंगलवार को प्रियाकान्तजु मंदिर पर ब्रज की होली के सातों रंग जीवन्त हो उठे । ब्रज के गोप-ग्वालों के हास परिहास, रसिया से शुरू हुई होली की ठिठोली लठामार होली में बदल गयी । इसके बाद राधा-कृष्ण स्वरूपों ने हजारों श्रद्धालुओं के बीच जाकर लड्डू और जलेबी लुटाते हुये मीठी होली खेली । मुख्य मंच पर श्रद्धालुओं ने रंग-बिरंगे फूलों से फूलों की होली खेली तो वातावरण में पुष्प-पत्तियों की अनुपम छटा बन गयी ।‘मै होरी खेलूं रसभरी….प्रियाकान्तजु संग…’’ फाग खेलन बरसाने आये, नटवर नंद किशोर…., जैसे होली गीतों के बीच देवकीनंदन महाराज ने श्रद्धालुओं पर गुलाल बरसाया । उड़त गुलाल, लाल भये बदरा….गीत पर नृत्य करते हुये श्रद्धालुओं ने लाल-गुलाबी-हरे गुलाल से आपस में भी खूब होली खेली ।अंत में मंदिर की अट्टालिका से श्रद्धालुओं पर हाईड्रोलिक पिचकारी से टेसु का सुगंधित रंग बरसाया गया । देवकीनंदन महाराज जिधर भी पिचकारी को घुमाते, प्रांगण में मौजूद श्रद्धालु उधर झूमकर नृत्य करने लगते । होली का यह महोत्सव प्रातः 10.30 से शुरू होकर दोपहर 2 बजे तक चलता रहा ।इस अवसर पर देवकीनंदन महाराज ने कहा कि सनातनी त्यौहारों को पूरे धूमधाम और उत्साह से मनाना चाहिये । होली हमारे जीवन में उत्साह और उमंग के नये रंग भरती है । यह आपसी प्रेम का पर्व है, इसे बिना नशे के और किसी को परेशान किये मनाना चाहिये । विश्व  शांति सेवा चैरीटेबल ट्रस्ट सचिव विजय शर्मा, धन्नु भईया, विष्णु शर्मा, ब्रजलाल सोनी, श्रीपाल जिंदल, सतीश गर्ग, शेराराम भादु, कामिनी, मधु कपूर, गजेंद्र सिंह, मौजूद रहे ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,046FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles