रिपोर्ट -ज़ीशान अहमद मथुरा
मथुरा। ब्रह्मा जी की तपोस्थली कस्बा चौमुहां में बृहस्पतिवार से दो दिवसीय वार्षिक मेले का आयोजन किया जाएगा। 29 सितंबर को दिन में कुश्ती दंगल व रात्रि में रसिया दंगल का आयोजन किया जाएगा। दंगल में हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, यूपी के नामी गिरामी पहलवान भाग लेंगे। विश्व प्रसिद्ध ब्रह्मा जी के मंदिर पर 28 सितंबर से दो दिवसीय मेले का आयोजन किया जाएगा। पथवारी मंदिर पर रात को रसिया दंगल का आयोजन होगा। जिसमें हाथरस के जीतू शर्मा व साहूकार के मध्य मुकाबला होगा। नगर पंचायत चौमुहां के चेयरमैन प्रतिनिधि ठा. कारे बाबा ने जानकारी देते हुए बताया कि कुश्ती, रसिया दंगल एवं मेला की सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई है। आखिरी कुश्ती पांच लाख रुपए व एक स्पलेंडर मोटरसाइकिल पर आयोजित की जाएगी। कुश्ती दंगल में मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण उपस्थित रहेंगे। मेला को भव्य रूप दिया जा रहा है। ब्रह्मा जी के मंदिर में आकर्षक सजावट की गई है। श्रद्धालुओं के लिए पेयजल की नगर पंचायत द्वारा व्यवस्था की जाएगी।