मुसलमानों की परेशानियों की वजह उनका दीन के बताए हुए रास्ते से भटक जाना है – डा० ज़फरुल इस्लाम

  • कुरान मुकम्मल करने वाले मदरसे के 32 बच्चों को किया गया पुरस्कृत
  • मदरसा उस्मानिया में बुधवार की रात आयोजित हुआ सालाना जलसा
  • हाफिज सादिक खान के तिलावते करीमा से हुई इस जलसे की शुरुआत 
  • अब मदरसों में दीनी तालीम के साथ दुनियाबी तालीम दी जा रही है – डा० ज़फरुल इस्लाम

मऊ। घोसी नगर के काज़ीपुरा स्थित मदरसा उस्मानिया में बुधवार की रात आयोजित सालाना जलसे में जहां दो हाफिज़ों क्रमशः मु.अरमान व मु० सैफ की दस्तारबंदी हुई वहीं कुरान मुकम्मल करने वाले मदरसे के 32 बच्चों को पुरस्कृत किया गया। साथ ही साथ अपनी कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। अब्दुल मन्नान खान की सरपरस्ती और कारी मुज़फ्फरुल इस्लाम की निज़ामत में चले इस जलसे की शुरुआत हाफिज सादिक खान के तिलावते करीमा से हुई।

इस सालाना जलसे को सम्बोधित करते हुए इस्लामिक विद्वान कारी डा० ज़फरुल इस्लाम ने कहा कि आज मुसलमानों की परेशानियों की वजह उनका दीन के बताए हुए रास्ते से भटक जाना है। दुनियाबी चकाचौंध में वो कुरान व इस्लाम के बताए हुए रास्तों से दूर होता जा रहा है। मदरसों की तालीम के सवाल पर उन्होंने कहा कि अब मदरसों में दीनी तालीम के साथ दुनियाबी तालीम दी जा रही है। जिसकी वजह से मदरसों के बच्चे दीन के मामलों के साथ दुनिया के तमाम मामलों में तरक्की करते जा रहे हैं। उन्होंने मौजूद लोगों से हर हाल में अपने बच्चों को पढ़ाने की अपील की।

इस अवसर पर शायर खैरुल बशर आज़मी के नाते पाक के साथ मदरसे के छात्र छात्राओं ने नात, नज़्म, मदरसा और लोगों की सोच मुकलमा एवं रंगारंग कार्यक्रम पेश कर अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन कर महफिल में समा बांध खूब वाहवाही लूटी। मदरसे के बच्चों की हौसला अफजाई करने के लिए जहां मौलाना मन्नान, इफ़्तेख़ार अहमद, मलिक सिराजुद्दीन, एडवोकेट ए० जेड० इस्लाम, तनवीर अहमद, मसूद आलम, राशिद खान, मुशीर अहमद आदि लोग पूरे समय मौजूद रहे वहीं जलसे को कामयाब बनाने में क़ाज़ी फैजुल्लाह, मौलाना इरशाद नोमानी, हाफिज मोनीरुल इस्लाम, हाफिज सादिक खान, मौलाना महफूज़ुर्रहमान, मौलाना अलकमा सिद्दीकी, अमीना, फातिमा, आयशा खातून, उम्मे ऐमन, यासमीन आदि शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम के अंत में मदरसा प्रबंधक काज़ी फैजुल्लाह ने सभी आगन्तुकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,046FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles