मथुरा पंच दिवसीय मुडिया पूर्णिमा के बृज क्षेत्रिय पावन पर्व पर श्री यमुना मार्किट पर विगत बर्षो की भांति विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया जिसमे भक्तों ने प्यार से प्रसाद पाया भंडारे में खाने और पेयजल व्यवस्था की गई थी
इस कार्यक्रम में यमुना रक्षक दल के राष्ट्रीय सलाहकार श्री पंडित गिर्राज प्रसाद शर्मा, पं़ महेश शर्मा उर्फ गोल्डी भईया, यमुना रक्षक दल के जिला अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा, मोहित शर्मा, रवि शर्मा, भुरा चौधरी, मोहित ठाकुर, हाकिम ठाकुर, सुरेश चन्द शर्मा उर्फ भोला, आदि लोग उपस्थित रहें