अछनेरा- अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत अछनेरा जंक्शन रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास कार्य हो रहा है। जिसमें नई दो मंजिला स्टेशन बिल्डिंग और सरकुलेटिंग एरिया का निर्माण कार्य चल रहा है। जिसमें निर्माणधीन मुख्य स्टेशन बिल्डिंग के ठीक सामने बना डीलक्स शौचालय नई बिल्डिंग की साख को बट्टा लगा रहा है जिसे लोगों ने हटाने की माँग की है ।
बताया जाता है कि अमृत भारत योजना में शामिल अछनेरा स्टेशन की निर्माणधीन मुख्य बिल्डिंग के सामने जिस जगह पर सर्कुलेटिंग एरिया का निर्माण कार्य किया जा रहा है वहाँ पर पूर्व में मुख्य चिकित्सा निरीक्षक का कार्यालय, उत्तर मध्य रेलवे मेंस यूनियन का कार्यालय, यूजी पीट पुरानी बिल्डिंग और शौचालय बना हुआ था। इन सभी बिल्डिंगों को सर्कुलेटिंग एरिया में आने की वजह से गति शक्ति और स्टेशन निर्माण का कार्य करा रही कंपनी के इंजीनियरों द्वारा तोड़ कर हटा दिया गया था और उसके बाद सर्कुलेटिंग एरिया का कार्य शुरू किया गया था लेकिन वहाँ मौजूद शौचालय को आज तक नहीं हटाया गया है जो निर्माणधीन स्टेशन बिल्डिंग के सामने आज भी मौजूद है और बिल्डिंग की साख और सुंदरता में बट्टा लगाने का कार्य कर रहा है। जबकि अछनेरा रेलवे स्टेशन के ड्रॉइंग एंड स्ट्रक्चर मास्टर प्लान में भी सर्कुलेटिंग एरिया में बनी बिल्डिंग और शौचालय को हटाने का प्रावधान है। इस संबंध में गति शक्ति के इंजीनियर और कंट्रैटर से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मास्टर प्लान में तो टॉयलेट को हटाने का प्रावधान दिया है लेकिन अभी तक क्यों नहीं हटाया गया इस सवाल पर चुप्पी साध गए।
लोगों का कहना है कि जब मास्टर प्लान में टॉयलेट को हटाने का प्रावधान है तो उसे हटा कर सर्कुलेटिंग एरिया के कॉर्नर में शिफ्ट किया जा सकता है क्योंकि टॉयलेट फाइबर और चद्दर का बना है जिसे खोलकर कहीं भी शिफ्ट किया जा सकता है इससे कोई नुकसान भी नही है और निर्माणधीन मुख्य बिल्डिंग के सामने से भी हट जायेगा जिससे ये भद्दा भी नहीं लगेगा लेकिन अधिकारी अपने फायदे के लिए इसे नहीं हटा रहे हैं। दैनिक यात्री संघ का कहना है की जब मास्टर प्लान में टॉयलेट को हटाने का प्रावधान है तो इसे मुख्य बिल्डिंग के सामने से हटा देना चाहिए या फिर कहीं और शिफ्ट कर देना चाहिए। अगर इस टाॅयलेट को मुख्य स्टेशन बिल्डिंग के सामने से नहीं हटाया जाता है तो इसे हटाने के लिए रेलवे के उच्च अधिकारियों से मांग की जायेगी।
रिपोर्टर =गोविन्द शर्मा