*चंबल नहर के अन्तर्गत पिनढौरा तथा विक्रमपुर रतबाहोंं का मा0 मंत्री स्वतंत्र देव सिंह जी ने किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश।*
आगरा -01.12.2024/चंबल नहर के अन्तर्गत पिनढौरा तथा विक्रमपुर रतबाहोंं का जल शक्ति, सिंचाई एवं जल संरक्षण, बाढ नियन्त्रण, परती भूमि विकास, लघु सिंचाई, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति मंत्री मा0 स्वतंत्र देव सिंह जी ने निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान चंबल नहर की सिल्ट सफाई, स्क्रेपिंग कार्य का स्थलीय निरीक्षण कर मा0 मंत्री जी ने नहर विभाग के अधिकारियों से जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण में पिनढौरा रतबाहा पूर्ण क्षमता से संचालित मिला तथा विक्रमपुर रजबाहा में टेल पर गूल न होने के कारण किसानों को सिंचाई में समस्या आ रही थी, जिस पर मा0 मंत्री जी ने अधीक्षण अभियन्ता को निर्देश दिये कि गूल की समस्या का निस्तारण कर किसानों को यथा शीघ्र सिंचाई हेतु जल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। मा0 मंत्री जी ने सींचपालों से भी वार्ता कर उनके क्षेत्र, पानी की उपलब्धता का विवरण, गूलों की संख्या आदि की जानकारी की।
मा0 जल शक्ति मंत्री जी ने उपस्थित किसानों से की वार्ता कर फसलों की बुबाई, सिचाई आदि सहित खेती से संबंधित समस्याओ की ली जानकारी। किसानों ने नहरों में सिंचाई हेतु पानी बुआई से पहले न मिलने की समस्या बताई, जिस पर मा0 जल शक्ति मंत्री जी ने अधीक्षण अभियन्ता को निर्देश दिये कि किसानों को सिंचाई हेतु पानी नहरों में 10 नबम्बर तक उपलब्ध कराये जाने हेतु नहरों की सफाई आदि का कार्य पहले से पूर्ण करा लिया जाये ताकि किसानों को बुआई के समय नहरों से खेतों की सींच कर सकें और शासन को भी किसानों की समस्या को इंगित करते हुए पत्राचार किया जाये। उन्होने यह भी निर्देश दिये कि सभी नहरों की टेल तक पानी पहुचे और किसानों को सींच के लिए किसी प्रकार की समस्या न हो।
निरीक्षण के दौरान अधीक्षण अभियन्ता सिंचाई श्री धर्मवीर सिंह फोगाट, अधिशाषी अभियन्ता सिंचाई करनपाल सिंह, सहायक अभियन्ता परवेज सहित ग्रामीण व अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे!
रिपोर्टर -गोविन्द शर्मा