प्राथमिक विद्यालय औधूता में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस
मातृशक्ति को किया गया सम्मानित
चौमुहाँ (ज़ीशान अहमद )आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय औधूता में गणतंत्र दिवस का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम विद्यालय के बच्चों द्वारा गाँव औधूता में तिरंगे झंडों के साथ प्रभात फेरी निकाली। तत्पश्चात विद्यालय प्रांगण में कार्यक्रम के अध्यक्ष व समाजसेवी कमल सिंह , मुख्य अतिथि समाज सेविका तमन्ना किन्नर जी व भारत स्काउट गाइड के लीडर ट्रेनर व प्रधानाध्यापक अशोक कुमार सोलंकी ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। तत्पश्चात कमल सिंह, मुख्य अतिथि तमन्ना किन्नर,विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष जसवंत सिंह व प्रधानाध्यापक अशोक कुमार सोलंकी ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती,भारत माता व अमर शहीदों के चित्रपट पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा बहुत ही मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। भारत स्काउट और गाइड उ प्र के लीडर ट्रेनर स्काउट व प्रधानाध्यापक अशोक कुमार सोलंकी ने कहा कि आज हम अपना 75 वाँ गणतंत्र दिवस मना रहे हैं। भारत माता के अमर सपूतों ने अपने प्राणों की आहुति देकर हमें अंग्रेजों की दासता से मुक्त कराया था। आज का दिन हम सभी के लिए गौरव व गर्व का दिन है। देश के कोने कोने में अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही हैं। मुख्य अतिथि तमन्ना किन्नर ने कहा कि हमें अपने जीवन में समाज सेवा व देश हित में कुछ ऐसे कार्य अवश्य करने चाहिए, जिसमें हमारे न रहने के बाबजूद भी लोग हमें याद करें। अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए हम सभी को तत्पर रहने के लिए संकल्प लेना होगा। कार्यक्रम के अध्यक्ष कमल सिंह ने कहा कि अमर शहीदों के बलिदान से आज का दिन हम सभी को आजादी की याद दिलाता है। देश को आजाद कराने में हमारी माँ बहिनों ने भी जान की बाजी लगा दी थी। युवा पत्रकार व समाजसेवी विष्णु सिसोदिया ने कहा कि मातृभूमि की रक्षा के लिए देश के अनेक वीरों व वीरांगनाओं ने अपना बलिदान दिया। देश में महापुरुषों व अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही हैं। अन्त में कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को पुरुस्कार वितरण किया गया। समाज सेविका व मुख्य अतिथि तमन्ना किन्नर जी द्वारा प्राथमिक विद्यालय औधूता में नामांकित समस्त 141 बच्चों को लंच टिफिन वितरित किए गए। गणतंत्र दिवस के पावन पर्व के अवसर पर समाजसेविका तमन्ना किन्नर जी द्वारा ग्राम औधूता की 251 महिलाओं/मातृशक्ति को साड़ी भेंट कर सम्मानित किया गया। अन्त में सभी को मिष्टान्न वितरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कमल सिंह ने व संचालन सचिन सिंह ने किया। इस अवसर पर हाकिम व्यास, जसवंत सिंह, प्रदीप कुमार, रामकृष्ण, मुकेश कुमार, देवेन्द्र सिंह बघेल, आशाराम, विष्णु सिसोदिया, विक्रम सिंह,मान सिंह, बलवंत, बच्चू सिंह, भूदेव, घनश्याम, थान सिंह, गौरव, कल्याण सिंह, मानवेन्द्र, सूरज, निशा, भावना, प्रीती, वर्षा, डौली, मन्नू, साजिया, आरती, अमन, ध्रुव, असद, आकाश, मनीष, हेमन्त आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।