फतेहपुर सिकरी। खंड विकास कार्यालय पर मंगलवार आज भारत सरकार कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय कृषि एवं किसान कल्याण नई दिल्ली के निर्देशन पर महिला किसान दिवस का आयोजन किया गया , जिसमें कृषक महिलाओं को किसान संबंधी कल्याणकारी योजनाओं कृषि से जुड़ी विभिन्न योजनाओं के बारे में बारीकी से बताया गया । इस दौरान प्रमुख रूप से कृषि विभाग से श्री चंद J E , विवेक बाबू ,विनोद कुमार शर्मा, सेवक राम, अमित कुमार, विष्णु कुमार ,भूदेव ,गुंजन समेत ब्लॉक क्षेत्र के गांव से कृषक महिलाएं मौजूद रही