रिपोर्ट -ज़ीशान अहमद मथुरा
मथुरा यूथ कांग्रेस मथुरा के युवा प्रभारी अश्वनी शुक्ला के नेतृत्व में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास जी व प्रदेश अध्यक्ष श्री ओमवीर यादव जी के द्वारा चलाए जा रहे सुपर शक्ति सी प्रोग्राम के तहत मथुरा की प्रत्येक विधानसभा में महिलाओं से झंडारोहण का कार्यक्रम कराया गया जिसमें सर्वप्रथम गोवर्धन विधानसभा के गांव कोयला अलीपुर में श्रीमती गीतका द्वारा ध्वजारोहण किया गया जिसमें श्रीमती ममतेश श्रीमती कमलेश श्रीमती गीता श्रीमती ललिता श्रीमती मीरा तनु आदि बहुत सी महिलाएं उपस्थित रही। इसके पश्चात छाता विधानसभा में झंडारोहण श्रीमती इन्दुवती द्वारा किया गया जिसमें श्रीमती कृष्णा श्रीमती कमलेश प्रेरणा कुसुम लता रेखा ममता भारद्वाज नहनी सरिता ज्योति खंडेलवाल देवकी कमलेश खत्री आदि बहुत से लोग उपस्थित रहे। इसके पश्चात कार्यक्रम मथुरा विधानसभा में जिसमें ध्वजारोहण श्रीमती कमलेश देवी द्वारा किया गया जिसमें प्रियंका चौधरी प्रवेश देवी कमला देवी ललितेश देवी काजल सोना रितु शिव सिंह चंद्रपाल अनूप विशाल व अन्य बहुत से लोग उपस्थित रहे। इसके पश्चात कार्यक्रम बलदेव विधानसभा के कस्बा बलदेव में किया गया जिसमें ध्वजारोहण कुमारी माला चौधरी द्वारा किया गया इस उपलक्ष में कृष्णा चौधरी हेमा देवी कुमारी खुशबू सुनीता देवी सपना देवी नीलम देवी राजवती देवी कुमारी दिव्या कुमारी सलोनी कुमारी रजनी आदि बहुत सी महिलाएं उपस्थित रही। इसके पश्चात कार्यक्रम मांट विधानसभा के कस्बा माट में किया गया जिसमें ध्वजारोहण श्रीमती चंद्रावती देवी द्वारा किया गया तथा साथ में श्रीमती राजरानी देवी श्रीमती रेखा देवी श्रीमती सीमा देवी व श्रीमती विजय दीक्षित आदि बहुत सी महिलाएं व देश वीर शर्मा देसू राजा पचौरी पवन अग्रवाल और बहुत से अन्य लोग उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के दौरान पंकज चौधरी युवा नेता कांग्रेस व जितेंद्र सिंह एडवोकेट संजय शर्मा देव दीक्षित रवि गोला एडवोकेट वह महेश उपाध्याय एडवोकेट उपस्थित रहे।