1000 सीसीटीवी कैमरा करेंगे महानगर की निगहबानी
– आईटीएमएस कन्ट्रोल रूम से जोडे जा रहे हैं शहर के गली मोहल्लों तक में लगे सीसीटीवी कैमरे
मथुरा ( ज़ीशान अहमद )1000 सीसीटीवी कैमरे महानगर की निगहबानी करेंगे। महानगर के गली मौहल्लों में लगे सीसीटीवी कैमरों को आईटीएमएस कन्ट्रोल रूम से जोड़ने की प्रक्रिया चल रही है। मथुरा वृन्दावन नगर निगम द्वारा इन्टीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेन्ट सिस्टम स्थापित किया गया है। मथुरा वृंदावन नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत सार्वजनिक स्थानों के साथ मुख्य बाजार में व्यापारिक प्रतिष्ठान और गलियों में लगे सीसीटीवी कैमरों को आईटीएमएस कंटोल रूम से जोड़ा जा रहा है। व्यवस्था का शुक्रवार को नगर आयुक्त शशांक चौधरी ने कंट्रोलरूम का निरीक्षण किया। मथुरा वृन्दावन नगर निगम द्वारा इन्टीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेन्ट सिस्टम स्थापित किया गया है। सेफ सिटी परियोजना के अन्तर्गत नगर निगम द्वारा अब शहर की सुरक्षा को सुदृढ़ करने के दृष्टिगत सार्वजनिक स्थान बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन, मुख्य मार्गों, पेट्रोल पंपों, कालोनियों, गलियों, भवन आदि के बाहर लगे कैमरों को आईटीएमएस कन्ट्रोल रूम से इन्टीग्रेट किये जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है जिसके अन्तर्गत करीब 1000 कैमरों को इन्टीग्रेटे किया जाना है। इस के माध्यम से नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत तिराहों चौराहों पर ट्रैफिक मैनेजमेन्ट स्थापित किया गया है।नगर आयुक्त शशांक चौधरी ने आईटीएमएस कमाण्ड कन्ट्रोल सेन्टर का निरीक्षण किया इस दौरान अम्बुज सिंह प्रोजेक्ट मैनेजर ने अवगत कराया कि अब तक लगभग 100 कैमरों को कमांड एवं कंट्रोल रूम से इंटीग्रेट किया जा चुका है। महानगर के विभिन्न प्रमुख स्थानों पर लगे हुए कैमरों का सर्वे कार्य भी जारी है। नगर आयुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि शेष कैमरों को भी जल्द से जल्द इंटीग्रेट करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।