ब्यूरो धर्म यात्रा मथुरा
वृंदावन = धार्मिक नगरी की पंचकोसीय परिक्रमा बंशीवट स्थित चतुरदास कुंज आश्रम में महंताई समारोह का आयोजन परंपरानुसार किया गया।जिसमें चतुर्थ संप्रदाय विरक्त वैष्णव परिषद के संत महंतो द्वारा यशपाल दास को उत्तरीय ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। परिक्रमा मार्ग बंशीवट स्थित चतुरदास कुंज में आयोजित धार्मिक समारोह मे सनातनी परंपरानुसार ठाकुर जी का पूजन अर्चन किया गया। इसी क्रम में विधिवत रूप से अखाड़ा परिषद के ब्रजप्रांत अध्यक्ष महंत हरिशंकर दास नागा, महंत फूल डोल बिहारी दास, महंत राम स्वरूप ब्रह्मचारी, महंत सुंदर दास, महंत बासुदेव नागा, महंत अमर दास महंत केशवदास समेत अन्य प्रमुख संत महंतो ने महंत यशपाल दास को उत्तरीय ओढ़ाकर सम्मानित किया।