रिपोर्ट पवन गुप्ता मथुरा
मथुरा श्रीराम जन्म महोत्सव समिति के तत्वावधान श्रीराम जन्मोत्सव पर घीया मंडी स्थित प्राचीन श्रीराम मंदिर में अनेक अयोजन कर भव्य शोभायात्रा निकाली गई । प्रात: बेला में प्रभु के श्रीविग्रह का पंचामृत महाभिषेक मंदिर सेवायत चंद्रप्रकाश द्वारा वैदिक रीति से मंत्रोच्चार के मध्य हुआ दोपहर 12 बजे श्रृंगार, जन्म दर्शन महाआरती व बधाई गायन हुआ सायं 4 बजे संत समागम के बाद भव्य शोभायात्रा निकाली गई जो चौक बाजार, स्वामी घाट, छत्ता बाजार,होलीगेट, कोतवाली रोड भरतपुर गेट पर पहुंच कर संपन्न हुई। शोभायात्रा में धर्म ध्वजा, गणेशजी की झांकी, फरीदाबाद से आया सिखों का अखाड़ा अपने हैरतअंगेज करतबों से अचंभित कर रोमांच पैदा कर कौतूहल का वातावरण प्रस्तुत कर रहे थे, काली अखाड़े में काली व पटेबाज पटेबाजी का प्रदर्शन करते हुऐ चल रहें थे , इसके बाद मां वैष्णो देवी की झांकी , बाल हनुमानजी की झांकी शोभायमान थी इसके बाद संभल से आए विशालकाय हनुमान व बंदरों का करतब मंत्रमुग्ध कर रहा था साथ ही युवा मंडल के सैंकड़ों युवा जयघोष कर रहे थे नफीरी व बैंड अपनी सुमधुर सुरलहरियो से वातावरण को रामामय बना था बड़ी संख्या में महिला मंडल की मातृ शक्ति चल रहीं थीं अंत में शहनाई के बाद सखियां नृत्य कर रहीं थीं साथ प्रभु श्रीराम वाराणसी शैली में बने रथ में विराजमान होकर भक्तों को दर्शन देते हुए नगर भ्रमण किया। शोभायात्रा का पग पग पर पुष्प वर्षा, आरती कर स्वागत किया गया। शोभायात्रा से पूर्व मंदिर में समिति पदाधिकारी राजेंद्र भगत, केशव पंडित, हेमंत चर्तुवेदी , मनुरिशी त्रिवेदी , पंडित अमित भारद्वाज व नितिन पटवारी ने शोभायात्रा में पधारे संत महंत, महामंडलेश्वरो का परंपरागत रुप से स्वागत सत्कार किया । महाराज यदुनन्दन आचार्य , महंत मोहिनी बिहारी शरण , महामंडलेश्वर सत्यानंद सरस्वती, कृष्णानंद महाराज सहित उपस्थित संतों में डोले में प्रभु श्रीराम की आरती उतार कर शोभायात्रा का शुभारंभ किया । शोभायात्रा में प्रमुख रुप से रमनलाल शर्मा, राहुल दुबे धनंजय भारद्वाज धर्मू पंडित के के शर्मा बिहारीलाल अग्रवाल निखिल वार्ष्णेय अभिषेक गौड़ , चिन्मय शर्मा, अभिषेक गौड़ पं शशांक पाठक यश अग्रवाल सही बड़ी संख्या में जनमानस, धार्मिक राजनैतिक सामाजिक क्षेत्र के लोग उपस्थित थे