- मथुरा में दिखेगा दुबई का बुर्ज खलीफा और लंदन का फेमस लंदन ब्रिज ।
मथुरा के रामलीला मैदान पर 8 अप्रैल से लगने जा रहे दुबई कार्निवल मेले के संबंध में एक प्रेस वार्ता का आयोजन मथुरा के रामलीला मैदान पर किया गया जहां आयोजनकर्ता मलय दास ने जानकारी देते हुए बताया कि यह मेला 8 अप्रेल से शुरू होने जा रहा है जिसमें प्रमुख आकर्षण का केंद्र दुबई का बुर्ज खलीफा, लंदन ब्रिज और एफिल टॉवर आदि रहेंगे साथ ही बेहद आकर्षक छोटे बड़े झूले रहेंगे उन्होंने बताया कि इस मेले में कुल 90 प्रकार की स्टॉल भी लगाई जा रही हैं जिनमे विषेश रूप से स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए साफ सुथरा खाने पीने की वस्तुएं , डिजायनर कपड़ों सहित आर्टिफिशियल ज्वेलरी आदि भी बाजार से कम दाम में मिलेंगी साथ ही उन्होंने बताया कि मेले में युवा पीढ़ी के पसंद का लंदन आई झूला, नाव , जिग जैग एवं बच्चों के लिए मिक्की माउस, मोटर कार , मिनी ट्रेन , ड्रैगन ट्रेन आदि सहित कई छोटे बड़े झूले लगाए जाएंगे ।
उन्होंने मथुरा की जनता से ज्यादा से ज्यादा संख्या मै मेला देखने आने की अपील की है