मथुरा गुरुवार को गोवर्धन एकता चौराहे पर हेड कांस्टेबल 668 योगेश कुमार सिंह यातायात व्यवस्था में ड्यूटी पर तैनात थे, ड्यूटी के दौरान गोवर्धन एकता चौराहे पर एक मोबाइल फोन मिला, तत्काल ही मोबाइल के मालिक की जानकारी की गयी तथा सम्पर्क करके सकुशल मोबाइल के मालिक को सुपुर्द किया गया । मोबाइल के मालिक द्वारा बताया गया कि हम लोग मथुरा में मन्दिरों के दर्शन करने के लिए आये हैं तथा रास्ते में मेरा मोबाइल गिर गया था । श्रद्धालु ने पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा की।