मंदिर के परिक्रमा मार्ग में मजार बनाए जाने का आरोप, दूरा पुलिस चौकी के समीप बन रही है मजार
फतेहपुर सीकरी । थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस चौकी दूरा के परिसर में बने विशाल प्राचीन मंदिर के परिक्रमा मार्ग में ही दुरा के कुछ लोगों द्वारा मजार बनाये जाने से हिंदूवादी संगठनों में रोष व्याप्त है । दुरा पुलिस चौकी के नाक के नीचे बन रही मजार की शिकायत ग्रामीणों द्वारा की गई है अब देखना है पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है। पूरा मामला शनिवार आज का है ग्राम दुरा में प्राचीन दुर्वासा ऋषि व अन्य देवी देवताओं का मंदिर बना हुआ है , इसी के परिक्रमा मार्ग में कुछ गांव के अराजक तत्वों द्वारा मजार का निर्माण किया जा रहा है परिक्रमा मार्ग में मजार के बनने से हिंदूवादी संगठनों के लोगों में रोष व्याप्त है , कार्यकर्ताओं ने इसकी शिकायत पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों से थाना सीकरी में थाना दिवस में की है उपस्थित लोगों में राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष ओपी कुशवाहा , विहिप के पूर्व जिलाध्यक्ष आदित्य फौजदार ,दीपक लोधी ,अचल रावत, परशुराम सेना के अध्यक्ष शिशपाल कटारा , जिलाअध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद सत्येंद्र भारद्वाज, रिंकू, राहुल चौधरी ,प्रिंस, लोकेंद्र, सूरज,अवधेश शर्मा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।