मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी जी की अध्यक्षता में मथुरा कलेक्ट्री सभागार में हुई समीक्षा बैठक,
मथुरा जनपद में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की हुई समीक्षा
एजेंसियों-कार्यदायी संस्था द्वारा किये जा रहे विकास कार्य की धीमी प्रगति पर मंडलायुक्त महोदया ने जताई नाराजगी, शासन को अवगत एवं कार्यवाही करवाने हेतु अर्धशासकीय पत्र भेजने के दिये निर्देश
हनुमत विहार-गोविंद विहार के आवासीय योजना को रिप्लान करने, सिटी बस स्टॉपेज पर बस के तय रुट-टाइम टेबल का डिसप्ले बोर्ड लगाने तथा पीडब्ल्यूडी को 10 दिन में सभी सड़कें गड्ढामुक्त करने के दिये निर्देश
मथुरा ( मदन सारस्वत )
गुरुवार को मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी जी की अध्यक्षता में मथुरा कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद मथुरा में संचालित विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में सर्वप्रथम मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण द्वारा लैंड पूलिंग योजना के अंतर्गत हनुमत विहार तथा गोविंद विहार के आवासीय प्लॉट के प्रोजेक्ट लेआउट के माध्यम से प्रस्तुत किए। मंडलायुक्त ने मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष को निर्देश दिए कि ग्रुप हाउसिंग और बड़े कमर्शियल प्रोजेक्ट को ध्यान में रख उक्त प्रकरणों का पुन: रिप्लान कर रिवाइज़ प्रोजेक्ट को प्रस्तुत करें। वृंदावन विकास प्राधिकरण ने नगर निगम को भूमि को प्राधिकरण को हस्तांतरित किए जाने के संबंध में कार्यवाही हेतु पत्राचार किया गया है। जिसमें मंडलायुक्त ने प्रस्तावित फूड कोर्ट एवं चौपाटी निर्माण, अन्नपूर्णा भवन, जलपान गृह, पार्किंग को जल्द विकसित करने के लिए नगर आयुक्त और एमवीडीए उपाध्यक्ष को निर्देश दिए। मुख्यमंत्री आवासीय योजना हेतु विभिन्न योजना प्रस्तावित की जा चुकी है। कदंब विहार, राधापुरम, राधापुरम विस्तार, ट्रांसपोर्ट नगर, महाविद्या फेस 2 आदि में प्राधिकरण की विकसित योजना का लैंड ऑडिट होना है। मंडलायुक्त ने उक्त सभी योजना को अमल में लाने हेतु शासन से लगातार फॉलोअप कर जल्द स्वीकृति लेने के लिए निर्देश दिए।प्रवर्तन की समीक्षा करते हुए मंडलायुक्त ने मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी अवैध निर्माणों की सूची तैयार की जाए। बड़ी-छोटी अवैध कालोनियों के ध्वस्त करने की कार्यवाही की जाए। सभी होटलों के मानक चेक करें और होटल संचालकों के साथ वार्ता कर मानचित्र स्वीकृत कराए जाएं। नगर आयुक्त को निर्देश दिए कि सभी बस स्टोपेजों पर सभी ई बस के तय रुट, रियल टाइम टेबल, और नंबर डिस्प्ले पर प्रदर्शित करवाएं। बसों के एप डेवलप करवाएं और उसी से ऑनलाइन बुकिंग कराने की फैसिलिटी दी जाए।शहर में मुख्य मार्गों पर थीम पेंटिंग, फव्वारों, सड़क किनारे पेड़ों पर लाइटिंग कराई जाए और सभी के लिए जल्द टेंडर प्रक्रिया पूरी करें। मथुरा-वृंदावन में पर्यटकों-श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु शुरू की गई गोल्फकार्ट सुविधा के तहत दूसरे चरण में 60 नई गोल्फकार्ट क्रय करने हेतु निर्देशित किया। बृज तीर्थ विकास परिषद द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों से संबंधित टेंडर की जानकारी न दे पाने पर अधिशासी अभियंता तथा चीफ इंजीनियर के प्रति नाराजगी जाहिर की।निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए मंडलायुक्त ने उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम द्वारा वर्तमान में कार्य न किये जाने पर नाराजगी जताई। कहा कि आपका काम सिर्फ कागजों पर दिखता है, मौके पर कुछ नहीं होता। उन्होंने सीडीओ को विभाग पर जुर्माना लगाने और अर्ध शासकीय पत्र बनाकर शासन को अवगत कराते हुए कार्यवाही के लिए निर्देश दिए। जिले की सड़कों को अभी तक गड्ढामुक्त न किये जाने पर मंडलायुक्त ने नाराजगी जताई और पीडब्ल्यूडी विभाग को 10 दिन में सभी सड़कें गड्ढामुक्त बनाने को कहा। जल निगम और पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़क किनारे अपने खर्चे-हर्जे पर इंटरलॉकिंग का जीर्णोद्धार कराने के निर्देश दिए।बैठक के अंत में मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी जी ने सभी विभागीय अधिकारियों को चेतावनी जारी करते हुए कहा कि सभी एजेंसियां और कार्यदायी संस्था निर्धारित समय पर गुणवत्ता के साथ काम पूरा करें और संबंधित विभाग को प्रोजेक्ट हैंडओवर करे। अन्यथा की स्थिति में लापरवाही करने वालों की जिम्मेदारी तय की जाए। जितने भी बड़े प्रोजेक्ट हैं विशेषकर भूमि के विवाद को जल्द से जल्द सुलझाकर काम पूरा किया जाए। नगरायुक्त को इसी महीने से व्यवस्थित तरीके से सिटी बस और हॉप ऑन हॉप ऑफ बस चलाने तथा नवंबर माह तक एक फ़ूड स्ट्रीट विकसित करने के निर्देश दिए।बैठक में जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना, वीसी मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण नगेंद्र प्रताप, नगर आयुक्त शशांक चौधरी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय शंकर दुबे, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व योगानंद पांडेय, सचिव राजेश कुमार, ओएसडी प्रसून्न द्विवेदी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण अजय कुमार, अधिशासी अभियंता सिंचाई बचन सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी अजया चौधरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।