मथुरा सत्ता संरक्षित मथुरा के भू माफिया और शहर के मठाधीशो ने मिलकर छटीकरा वृंदावन रोड पर डालमिया के बाग के नाम से प्रख्यात भूमि में रात के अंधेरे में सैकड़ो मशीनों और आरी की मशीनों को चलाकर 300 से ज्यादा हरे पेड़ों का कटान किया है। यह पेड़ों का कटान नहीं माताऔ की निर्मम हत्या है क्योंकि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बात का बढ़-चढ़कर प्रसार व प्रचार कर रहे हैं कि हर व्यक्ति को एक पेड़ अपनी मां के नाम पर लगाना चाहिए। जहां एक ओर मां के नाम पर पेड़ लगाने की बात कही जा रही है वहीं इन्हीं के द्वारा पोषित और संरक्षित भूमियाऔ ने रात के अंधेरे में 300 पेड़ो की हत्या कर दी । जनपद मथुरा का शासन प्रशासन फॉरेस्ट विभाग धृतराष्ट्र की तरह शांत बैठा है जिससे इन भूमि माफियाओ के हौसले बुलंद हो रहे हैं। आज समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल जिला अध्यक्ष वीरेंद्र यादव के नेतृत्व में मौके पर मोना करने के लिए गया और अपनी आंखों से इस भयानक दृश्य को दिखा तो पूरे प्रतिनिधिमंडल की आत्माएं रो गई समाजवादी पार्टी मथुरा की मांग है कि इस गगन में अपराध और इस कृत्य में दोषी सभी लोगों के खिलाफ सिर्फ मुकदमा ही नहीं कठोर कार्रवाई होनी चाहिए और इन पर राजद्रोह का मुकदमा तमिल होना चाहिए यदि इस ग्रस्त के दोषी लोगों पर मथुरा प्रशासन द्वारा तत्काल कठोर कार्रवाई नहीं की जाती है तो समाजवादी पार्टी धरना प्रदर्शन के लिए मजबूर होगी प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से वीरेंद्र यादव जिला महासचिव सुभाष पाल वरिष्ठ नेता प्रदीप चौधरी जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश यादव जिला उपाध्यक्ष धनवीर धनगर पूर्व महानगर अध्यक्ष अबरार हुसैन जिला अध्यक्ष लोहिया वाणी पवन चौधरी जिला उपाध्यक्ष लोहिया वाणी चेतन चौधरी मुरारी लाल कटारा प्रशांत चौधरी महेंद्र चौधरी आदि उपस्थित रहे।