भार्गव महिला सभा,का हरियाली तीज उत्सव

Report -beauro mathura 
     मथुरा भार्गव महिला सभा,ने हरियाली तीज उत्सव बड़े ही धूम धाम से श्री मती पूनम भार्गव की अध्यक्षता में , गोविन्द नगर में आयोजित किया गया कार्यक्रम का शुभारम्भ श्री मती आशू जी ( संरक्षिका ), श्री मती पूनम, श्री मती नूतन श्री मती ऊषा एवं श्री मती नीतू जी ने दीप प्रज्वलित करके किया I कुo अंशिका द्वारा सुन्दर ईश्वर वन्दना की प्रस्तुति की I भार्गव महिला सभा द्वारा युगल नृत्य एवं मनमोहक सावन के गीत प्रस्तुत किये गये I सांस्कृतिक मंत्राणी श्री मती दीपिका एवं श्री मती नीतू द्वारा सभी सदस्याओ को मनमोहक खेल भी आयोजित किए गए I तीज रानी के चयन के किये केट वाक  भी किया गया जिसमे श्रीमती मधु को  निर्णायक मंडल  श्री मती उपमा एवं श्री मती सविता जी ने  तीज रानी का ताज पहनाया गया कार्यक्रम के सम्पन्न होने पर सभी सदस्याओ को पुरुस्कार एवं सिंघारा दिया गया I मंत्राणी श्री मती नीतू जी ने सभी सदस्याओ को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये धन्यवाद दिया गया I

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,046FansLike
3,873FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles