अछनेरा…कस्बा अछनेरा में भारी बारिश के चलते जल भराव की गंभीर समस्या दिखाई दे रही है जिसके चलते घरों में जल भराव की स्थिति देखने को मिल रही है। शाम को हुई बारिश की वजह से पूरे अछनेरा कस्बे में,सब्जी मंडी चौराहा, मैन मार्किट,अरदाया गली, जगन विहार कॉलोनी,चंदा पार्टी, बडी बस्ती, मौहल्ला शेखान आदि अन्य कॉलोनी में पानी की निकासी न होने की वजह से जल भराव की स्थिति देखने को मिल रही है नगर पालिका की तरफ से इसके लिए कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं। जिससे घरों एवं दुकानों में जलभराब हो रहा है। इस कारण अछनेरा की जनता में भारी आक्रोश दिखाई दे रहा है।
रिपोटर -गोविन्द शर्मा