बडी धूम धाम से निकली तिरंगा यात्रा
नगर पालिका परिषद अछनेरा द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्रा
अधिशासी अधिकारी कृष्ण कुमार भड़ाना ने बताया की तिरंगा यात्रा नगर पालिका से शुरू होते हुए पूरे कस्बे में भ्रमण करते हुए नगर पालिका पर आकर तिरंगा यात्रा का समापन हुआ और और उन्होंने बताया कि इसमें नागरिक होने पर चढ़कर हिस्सा लिया और स्कूल के बच्चों ने भी सहभागिता की तथा अध्यक्ष और समस्त नगर पालिका स्टाफ इसमें उपस्थित रहा और उन्होंने कहा यह तिरंगा हमें 15 तारीख तक ऐसे ही फहरा के रखना है से हमारे अंदर देश के के लिए भावना जागृत रहे और हम अपने शहीदों को हमेशा याद रखें
तिरंगा यात्रा में थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्र एवं थाना स्टाफ द्वारा बढ़-चढ़कर भाग लिया गया
इंदिरा आर के इंस्टीट्यूट के प्रबंधक कुवर बहादुर मिश्रा एवं बच्चों एवं सभासद गणों और कस्बे के कस्बे के लोगों का विशेष योगदान |
रिपोर्टर -गोविन्द शर्मा