भारतीय कल्चर भी आएगा नजर फैसन शो में

  • रिपोर्ट -ज़ीशान अहमद मथुरा 
  • मथुरा 16 अप्रैल को वृंदावन के कृष्णा फनलैंड में होने जा रहे द ब्रज फैशन शो के निदेशक एवं आयोजक शिवम पाठक (एस पी शिव) एवं मैनेजमेंट हेड मोहित सक्सेना द्वारा आयोजित एक प्रेस वार्ता की गई और बताया कि आगामी 16 अप्रैल 2023 को वृंदावन के कृष्णा फनलैंड में द ब्रज फैशन शो का आयोजन किया जा रहा है जिसमें भारत भर के विभिन्न फैशन डिजाइनरों द्वारा तैयार किए गए परिधान पहन कर ब्रज एवं अन्य जनपदों से आए मॉडल्स रैंप पर कैट वॉक करेंगे और इस फैशन शो की थीम ब्रज के साथ इंडियन कल्चर पर आधारित होगी प्रेस वार्ता में पत्रकारों से वार्ता करते हुए ‘द ब्रज फैशन शो’ के आयोजक द शिव प्रोडक्शन्स के निदेशक शिवम पाठक (एस पी शिव) द्वारा बताया गया कि इस फैशन शो में भारत भर के कई शहरों से फैशन डिजाइनरों द्वारा ब्रज के कल्चर पर आधारित ड्रेस की श्रंखला तैयार की गई हैं और यह अपने आप में एक अनूठी और नई पहल होगी क्योंकि जब भी लोग फैशन शो का नाम सुनते है उनके जेहन में मॉडल्स पश्चिमी सभ्यता के परिधान पहने हुए आते है लेकिन आज कल के युवा इंडियन के साथ ब्रज के कल्चर को स्वेच्छा से अपना रहे हैं और पूरी दुनिया आज ब्रज का लोहा मान रही है ऐसे में हमारी सोच यही है ब्रज की संस्कृति को और भी बढ़ावा दिया जाए तथा ब्रज की छाप हर जगह दिखाई दे तो इस संबंध मैं पांडव फिल्म क्रिएशन के निदेशक , डायरेक्टर व समाज सेवी राघवेंद्र पांडव ने बताया कि आज बॉलीवुड की कई फिल्मों का निर्माण ब्रज में हो रहा है और फिल्म इंडस्ट्री भी आज ब्रज को अधिक महत्त्व दे रही है ऐसे में ब्रज के कलाकारों को मौका देने का सबसे अच्छा प्रयास है इनको मंच प्रदान करना और ऐसा ही प्रयास द ब्रज फैशन शो के रूप में किया जा रहा है जिससे आस पास के जनपदो के साथ ब्रज के उभरते कलाकारों को भी फैशन के साथ मॉडलिंग एक्टिंग आदि का भी मौका मिले और उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले उसकी बारीकियां भी सीखने व देखने को मिले । इस फैशन शो में समाज के हर वर्ग हर आयु के कलाकारों को मौका दिया जाएगा साथ ही इस फैशन शो के सभी विनर्स को आगामी वेब सीरीज एवं फिल्मों में भी काम करने का मौका दिया जाएगा जो उनके लिए मील का पत्थर साबित होगा और वह पूरे देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी ब्रज का नाम रोशन करेंगे प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए सुरेंद्र कुमार टंडन एवं बंसल फूड के निदेशक अंकित बंसल ने बताया कि फैशन शो का समय शाम 6 बजे से शुरू होगा जो कि रात्रि के 10 बजे तक चलता रहेगा आयोजकों ने ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों से शो देखने आने की अपील की है एवं द ब्रज फैशन शो में हिस्सा लेने की की बात रखी ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,046FansLike
3,871FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles