भाजपा नेता को पितृ शोक
फतेहपुर सीकरी । भारतीय जनता पार्टी के पूर्व महामंत्री फतेहपुर सीकरी अनुज मित्तल के पिता सतीश चंद मित्तल का 69 वर्ष की उम्र में बीमारी के चलते निधन आज गुरुवार को हो गया है । वे काफी लंबे समय से बीमार थे। निधन का समाचार मिलते ही पार्टी सहित कस्बा क्षेत्र में शोक है। मौत हो जाने की खबर पर भाजपा नेता जितेन्द्र फौजदार ,पूर्व चेयरमेन त्रिलोक चंद्र मित्तल, मोहन लाल अग्रवाल ,मुरारी बजरंगी, विनोद सामरिया, चेयरमेन मुहम्मद इस्लाम ,विहिप बजरंग दल नेता आदित्य फौजदार ,डिप्टी चेयरमैन नरेश कोली ,यदुवीर माहुरा ,हरिओम मंगल ,नितिन गर्ग, डॉ ओपी सिंह, सोनू मंगल ,उत्कर्ष माहुरा, आरएसएस प्रचारक भरत लाल राम गोयल मंगल सेन सचिन गर्ग आदि रहे
गोविन्द शर्मा