भाजपाइयों ने मनाया वीर बाल दिवस, गुरु गोविंद सिंह पुत्रों के साहस की सुनाई गाथा
फतेहपुर सीकरी । देश भर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐलान के बाद प्रदेश व जिले भर में भाजपाई वीर बाल दिवस मना रहे हैं इसी के तहत आज कस्बा के पंडित रामजीलाल शर्मा जूनियर हाई स्कूल में भारतीय जनता पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने वीर बाल दिवस मनाया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री संजय चौहान ने गुरु गोविंद सिंह के वीर साहसी पुत्रों जोरावर सिंह और फतेह सिंह के साहस की गाथा छात्र-छात्राओं को सुनाते हुए कहा कि कैसे उन्होंने धर्म और देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान दे दिया था , दीवार में जिंदा चुनवा दिए जाने के बाद भी उन्होंने धर्म की रक्षा के लिए खुद को बलिदान कर दिया । वीर बाल दिवस मनाने के दौरान प्रमुख रूप से अनुराग चतुर्वेदी , प्रमेंद्र फौजदार ,यतेंद्र गोयल उर्फ हनी ,विल्सन कुशवाहा, लोकन राजपूत, अशोक लोधी ,सुमित वर्मा ,डिप्टी चेयरमैन नरेश चंद्र कोली ,संतोष धनगर ,पूर्व सभासद उषा शर्मा ,जगन कुशवाहा, योगेंद्र सोगरवाल समेत कई मौजूद रहे।
गोविन्द शर्मा