फतेहपुर सीकरी । ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मंडी मिर्जा खा में विगत 7 दिनों से चल रही श्रीमद् भागवत कथा के अंतिम दिन शुक्रवार को भंडारे में क्षेत्र से बड़ी संख्या में महिला पुरुष प्रसाद पाने के लिए पहुंचे । रिटायर्ड शिक्षक वासुदेव शर्मा द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन ग्रामीणों की सहयोग से किया गया था जिसका शुक्रवार को भंडारे का आयोजन था , जिसमें तहसील क्षेत्र से बड़ी संख्या में महिला पुरुष भंडारी में प्रसाद के लिए पहुंचे । भागवत भंडारे की व्यवस्थाएं भाव सिंह शर्मा, विष्णु शर्मा, लोकेंद्र शर्मा ,सियाराम शर्मा ,मुकेश प्रधान ,रविंद्र शर्मा, जितेंद्र शर्मा , ग्राम प्रधान गिरीश कुशवाहा , पूर्व प्रधान यादराम कुशवाहा ने व्यवस्थाएं संभाली ।