आगरा । फतेहपुर सीकरी ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मंडी मिर्जा खा में संगीतमय भागवत कथा राजसूय यज्ञ में भगवान का पूजन, शिशुपाल वध व सुदामा चरित्र की मार्मिक कथा सुनाई गई तो श्रोता भाव बिफोर हो गए भागवत कथा में सैकड़ो की संख्या में महिला व पुरुष प्रतिदिन कथा सुनने पहुंच रहे है । भागवत कथा के छठवें दिन गुरुवार को भागवत प्रवक्ता राष्ट्रीय संत श्री कृष्णिक बाल योगी महाराज ने व्यास पीठ से भागवत कथा का वर्णन करते हुए राजसूर्य यज्ञ में भगवान का पूजन,शिशुपाल का वध व सुदामा चरित्र का मार्मिक वर्णन किया भगवान कृष्ण ने दरिद्र ब्राह्मण सुदामा को किस तरह संसार के सामने अपना मित्र कहा जिससे पूरा संसार देख ले कि मित्रता में कोई गरीब अमीर छोटा बड़ा नहीं होता भगवान सुदामा से मिलने नंगे पैर ही दौड़े चले आए । कथा में में भागवत श्रोताओं के आंखे नम हो गई। भागवत कथा में परीक्षित सेवानिवृत अध्यापक वासुदेव शर्मा बने है कथा की व्यवस्थाएं भाव सिंह शर्मा , विष्णु शर्मा ,सियाराम शर्मा ,रामचरण भगत जी, लोकेंद्र शर्मा, प्रवेंद्र शर्मा ,जितेंद्र शर्मा ,विष्णु शर्मा ,रविंद्र शर्मा, कल्पना शर्मा ,नीतू शर्मा ,हेमा शर्मा, मोहित शर्मा ,भूपेंद्र शर्मा आदि संभाल रहे हैं।