फतेहपुर सीकरी। कस्बा एवं देहात में भाई बहिन के अटूट प्रेम व विश्वास का का पारंपरिक पर्व भाई दूज बड़े ही धूमधाम हुआ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । प्रातः काल से ही बहनों का भाइयों के घर आना शुरू हो गया बहनों ने रोली से माथे पर तिलक कर मिठाई खिला भाइयों की लंबी आयु की कामना भगवान से की । दीपोत्सव त्यौहार व गोवर्धन पूजा के दूसरे दिन पड़ने वाला भाई दूज का पर्व बहनों के लिए बहुत ही खास होता है , इस दिन बहनें अपने भाइयों के माथे पर तिलक करती हैं और मिठाई खिलाकर भगवान से उनकी लंबी आयु की कामना करती है । भाई बहनों को तिलक के पश्चात उपहार भेंट करते हैं । रविवार को भाई दूज का पर्व बहुत ही उमंग व उत्साह के साथ मनाया गया । जमकर हुई मिष्ठान की बिक्री फतेहपुर सीकरी । भाई दूज के पर्व पर मिठाइयों की दुकानों पर भीड़ लगी रही , दोपहर तक ही काफी मात्रा में मिठाइयों की बिक्री हुई जिससे दुकानदारों की चेहरों पर रौनक दिखी , साथ ही रोली ,चावल व गोला की दुकानों पर भी बहनों की भीड़ लगी रही ।