मथुरा पेट्रोलियम वर्कर्स यूनियन के राष्ट्रीय अध्य्क्ष श्री विदुर भार्गव गुरु जी व राष्ट्रीय महासचिव श्री मोहनलाल जी का पेट्रोलियम वर्कर्स यूनियन जम्मू डिप्पो की नवनियुक्त कार्यकारणी के सदस्य श्री रोशनलाल श्री संजय कुमार खेलगुरु ब्रजरत्न अशोकशेखर पहलवान द्वारा भव्य स्वागत सम्मान किया गया जिसमे सम्मान स्वरूप पगड़ी,पटुका,शोल,स्मृति चिह्न व गुर्ज़ भेंट किया गया।इस अवसर पर श्री रविदत्त ,श्री ईश्वरलाल ,श्री ओम शरण ,श्री दीपक डोडियल, श्री कुलदीप ,श्री रूप कुमार ,आलोक कुमार श्री सतपाल व लक्ष्य पहलवान,मनीष पहलवान,अंकित पहलवान,मनोज पहलवान आदि उपस्थित रहे।